मिसाइल मैन के नाम से मशहूर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 5वीं पुण्यतिथि पर आज यानी 27 जुलाई को पूरा राष्ट्र उन्हें याद कर रहा है। डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का पूरा नाम 'अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम' था । अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु राज्य के एक तमिल मुस्लिम परिवार में हुआ था, और उनका निधन 27 जुलाई, 2015 को शिलांग में हुआ था। 'मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' ने 2002 और 2007 के बीच भारत के 11 वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था। कलाम जी का जीवन 'सरल और उच्च सोच' के दर्शन के माध्यम से लाखों लोगों को प्रेरित करते रहेगा।
भले ही डॉक्टर अब्दुल कलाम आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके ये कथन लाखों लोगों को आज भी प्रेरित करते हैं।