अयोध्या में होने जा रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण की नींव 5 अगस्त को ही पड़ चुकी है। आपको बता दें की इस भव्य राम मंदिर का निर्माण, सरकारी फ़ंड से नहीं बल्कि राम भक्तों द्वारा दिये जाने वाले दान से होगा। इसमें कोई दो राय नहीं है कि मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को किसी भी प्रकार के फ़ंड की कमी नहीं होने वाली है, क्यूंकी दशकों से इंतज़ार कर रहे रामभक्त दिल खोल कर दान देने के लिए उत्सुक बैठे हैं।
यह भी पढ़ें: "अयोध्या तो बस झांकी है, काशी-मथुरा अभी बाकी है"
इसी क्रम में, राम मंदिर के निर्माण की ज़िम्मेदारी संभाले हुए 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र' ट्रस्ट ने दान के लिए बैंक खाते से जुड़ी सारी जानकारी आज जारी कर दी है। श्री राम के भक्त अब मंदिर निर्माण के लिए सीधा तौर अपना सहयोग दे सकते हैं। इस जानकारी को ट्रस्ट के आधाकारिक ट्वीटर हैंडल द्वारा साझा किया गया है।