विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप : भारत को नुकसान, आस्ट्रेलिया नंबर-1 पायदान पर

ऑस्ट्रेलियाई टीम। (IANS, Twitter)
ऑस्ट्रेलियाई टीम। (IANS, Twitter)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला अंकों के प्रतिशत के आधार पर निर्णय लिया, जिसके बाद अब भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गई है जबकि आस्ट्रेलिया नंबर-1 पायदान पर पहुंच गई है। भारत के अभी 360 पॉइंट्स हैं और उसके आस्ट्रेलिया (296) से 64 प्वाइंट ज्यादा है।

इस बदले नियम से पहले भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी। आईसीसी की ओर से जारी नई रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है, क्योंकि आस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 0.822 है जोकि भारत के 0.75 से अधिक है।

अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने यह बदलाव किया है। इंग्लैंड फिलहाल 0.608 प्रतिशत के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड 0.500 प्रतिशत के साथ चौथे और पाकिस्तान पांचवें नंबर पर है।

भारतीय क्रिकेट टीम को 27 नवंबर से आस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी-20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज में भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में बदलाव कर सकता है। " (आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com