चेग (Chegg) अगले कुछ हफ्तों में कर्मचारियों की संख्या में 4 प्रतिशत की कटौती करेगा

क्योंकि बड़ी संख्या में छात्र होमवर्क के लिए उनकी तरफ रूख कर रहे हैं। इससे चेग के विकास पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
चेग (Chegg) अगले कुछ हफ्तों में कर्मचारियों की संख्या में 4 प्रतिशत की कटौती करेगा (IANS)
चेग (Chegg) अगले कुछ हफ्तों में कर्मचारियों की संख्या में 4 प्रतिशत की कटौती करेगा (IANS)

न्यूज़ग्राम हिंदी: अमेरिका (America) स्थित ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म चेग (Chegg) ने अगले कुछ हफ्तों में अपने कर्मचारियों की संख्या में 4 प्रतिशत की कटौती का खुलासा किया है। ये जानकारी चेग के सीईओ के कर्मचारियों की छंटनी की बात को स्वीकार करने के बाद सामने आई है।

कंपनी के सीईओ डेन रोसेन्सविग ने माना था कि ओपन एआई का चैटजीपीटी (ChatGPT) उनके बिजनेस को नुकसान पहुंचा रहा है। क्योंकि बड़ी संख्या में छात्र होमवर्क के लिए उनकी तरफ रूख कर रहे हैं। इससे चेग के विकास पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

चेग (Chegg) अगले कुछ हफ्तों में कर्मचारियों की संख्या में 4 प्रतिशत की कटौती करेगा (IANS)
मोदी सरकार के 9 साल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कई गुमनाम नायकों को मान सम्मान दिया

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 80 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। इससे कंपनी को अपनी एआई रणनीति लागू करने के साथ ही छात्रों और निवेशकों के लिए दीर्घकालिक स्थायी मूल्य बनाने में मदद मिलेगी।

एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को उम्मीद है कि इसमें लगभग 5 से 6 मिलियन डॉलर का शुल्क लगेगा। जिसमें मुख्य रूप से विच्छेद भुगतान, कर्मचारी लाभ और संबंधित लागतों के लिए नकद व्यय शामिल हैं।

छात्र होमवर्क के लिए चैटजीपीटी की तरफ रूख कर रहे (Wikimedia Commons)
छात्र होमवर्क के लिए चैटजीपीटी की तरफ रूख कर रहे (Wikimedia Commons)

चेग का कहना है कि उनके बिजनेस मॉडल के लिए चैटजीपीटी एक खतरा है। चेग सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम करता है। एक तरफ चेग के नुकसान की बात स्वीकार करने के बाद उसके शेयरों में पिछले दिनों गिरावट हुई थी। दूसरी तरफ कंपनी ने छात्रों को बनाए रखने के लिए ओपन एआई के सहयोग से अपना एआई चैटबॉट लॉन्च किया है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com