

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर और उनके भतीजे नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरे दो अनमोल रतन, फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और मेरे भतीजे, सागर आर्या (Sagar Arya)।"
पोस्ट शेयर करने के बाद शबाना के इंडस्ट्री के दोस्तों और साथी कलाकारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में प्यार की बौछार कर दी। कई लोगों ने हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट किए।
फरहान अख्तर शबाना आजमी (Shabana Azmi) के सौतेले बेटे हैं। शबाना आजमी ने जावेद अख्तर (Javed Akhtar) से 1984 में शादी की थी। जावेद की पहली शादी हनी ईरानी से हुई थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे—जोया अख्तर और फरहान अख्तर हैं। शादी के बाद शबाना ने दोनों को सगे बच्चों से भी ज्यादा प्यार दिया। शबाना अक्सर सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
अभिनेत्री का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने साल 1974 में फिल्म अंकुर से बॉलीवुड (Bollywood) डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। अभिनेत्री को पद्म श्री (1988) और पद्म भूषण (2012) से भी सम्मानित किया गया है।
अभिनेत्री को पिछली बार स्क्रीन पर क्राइम थ्रिलर (Crime thriller) 'डब्बा कार्टेल' (Dabba Cartel') में देखा गया था। हितेश भाटिया (Hitesh Bhatia) द्वारा निर्देशित इस सीरीज में अंजलि आनंद (Anjali Anand), ज्योतिका (Jyotika), साई ताम्हणकर (Sai Tamhankar), शालिनी पांडे (Shalini Pandey), जीशु सेनगुप्ता (Jishu Sengupta, लिलेट दुबे (Lillete Dubey), भूपेंद्र जादावत (Bhupendra Jadawat) और गजराज राव (Gajraj Rao) जैसे कलाकार शामिल थे।
अभिनेत्री जल्द ही राजकुमार संतोषी के अपकमिंग एक्शन ड्रामा 'लाहौर 1947' में दिखाई देंगी। आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में सनी देओल, प्रीति जिंटा, अली फजल और करण देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
[AK]
