'द अमेजिंग अप्सरा' ने जीती 'इंडियाज गॉट टैलेंट' सीजन 11 की ट्रॉफी

सोनी टीवी के शो इंडियाज गॉट टैलेंट 11 का ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ, जिसमें कोलकाता के डांस ग्रुप ‘अमेजिंग अप्सरा’ ने जीत हासिल की।
कई लड़कियाँ ट्रॉफी लिए इंडियाज गॉट टैलेंट 11 जीतते हुए खुशी मनाती हुई|
कोलकाता का डांस ग्रुप ‘द अमेजिंग अप्सरा’ जीतता इंडियाज गॉट टैलेंट 11 ट्रॉफी|IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

अपनी अनोखी और हैरतअंगेज परफॉर्मेंस से जजों और दर्शकों का दिल जीतने वाली द अमेजिंग अप्सरा को विनर ट्रॉफी के साथ ₹15 लाख की नकद इनामी राशि, स्कोडा कार के साथ स्पॉन्सर्स की ओर से कई आकर्षक गिफ्ट्स मिले हैं। सिक्किम का म्यूजिक बैंड ‘साउंड ऑफ सोल्स’ इस रेस में दूसरे स्थान पर और हिडेन फायर तीसरे स्थान पर रहा।

इस सीजन में फाइनल तक का सफर काफी रोमांचक रहा। टॉप 7 फाइनलिस्ट्स में अमेजिंग अप्सरा के साथ वी कंपनी, आकाश और अभिषेक, नेपाल टाइगर्स, क्लासिक क्वींस, विक्की कृष्णा और कैलिबॉयज शामिल थे। ये सभी प्रतिभागी अलग-अलग तरह के हुनर लेकर आए थे। कोई डांस ग्रुप था, तो कोई स्टंट और एक्रोबैटिक एक्ट्स में माहिर। लेकिन अंत में अमेजिंग अप्सरा ने बाजी मार ली।

अमेजिंग अप्सरा का अनोखा और चौंकाने वाला डांस एक्ट देखकर दर्शकों के साथ ही जज भी हैरान हुए। ऑडिशन से लेकर फिनाले तक उन्होंने हर बार कुछ नया और शॉकिंग दिखाया। जजों ने उनकी परफॉर्मेंस को "अद्भुत" और "अकल्पनीय" बताया।

शो के जज थे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu), मलाइका अरोड़ा और शान। इन तीनों ने पूरे सीजन में प्रतिभागियों को सही फीडबैक दिया और मोटिवेट किया। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने मजेदार कमेंट्स से माहौल को हल्का रखा, मलाइका अरोड़ा डांस एक्ट्स पर गहराई से राय देती थीं, जबकि शान संगीत और परफॉर्मेंस की बारीकियां समझाते थे। होस्ट थे हर्ष लिंबाचिया, जो अपनी कॉमेडी से शो को और मजेदार बनाते रहे।

ग्रैंड फिनाले को और खास बनाने के लिए स्पेशल गेस्ट के तौर पर कई सितारे पहुंचे। इनमें अभिनेत्री करिश्मा कपूर, अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), मशहूर शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना शामिल थे। इन गेस्ट्स ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की और अपने परफॉर्मेंस से स्टेज पर रौनक बिखेरी। वहीं, करिश्मा कपूर ने पुराने हिट गानों पर डांस किया।

[AK]

कई लड़कियाँ ट्रॉफी लिए इंडियाज गॉट टैलेंट 11 जीतते हुए खुशी मनाती हुई|
फराह खान लेकर आ रही हैं नया टैलेंट शो 'आंटी किसको बोला', सुनीता आहूजा करेंगी जज

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com