बिग बॉस 19 : बर्तन धोने की ड्यूटी को लेकर फरहाना भट्ट और अमाल मलिक में झगड़ा

मुंबई, ‘बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के घर में एक बार फिर से बर्तन धोने (Dishwashing Duty) को लेकर झगड़ा हुआ। इस बार कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) और अमाल मलिक (Amaal Malik) एक-दूसरे से भिड़ते दिखाई दिए।
बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट और अमाल मलिक में बर्तन धोने की ड्यूटी पर झगड़ा।
बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच बर्तन धोने की ड्यूटी को लेकर तीखी बहस।IANS
Published on
Updated on
2 min read

इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि अमाल मलिक ने यह भी कह दिया कि जब तक फरहाना माफी (Apology) नहीं मांगेगी, तब तक वह बर्तन धोने की ड्यूटी (Duty) नहीं निभाएंगे।

कलर्स चैनल (Colors Channel) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अमाल और फरहाना किचन (Kitchen) में भिड़ते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए लिखा गया, "फरहाना और अमाल के बीच बर्तन धोने पर होगा घर में बवाल।"

इस प्रोमो वीडियो (Promo Video) में फरहाना बर्तन धो रहे अमाल मलिक को एक अतिरिक्त बर्तन देती दिखाई देती हैं। इस पर अमाल कहते हैं कि इसको पहले ही खाली कर देना चाहिए था। फरहाना कहती हैं कि वह भूल गई थीं।

इस पर अमाल मलिक कहते हैं, "मत भूला करो।"

फिर फरहाना कहती हैं कि वह बर्तन धो देती हैं, तो अमाल उन्हें ऐसा नहीं करने को कहते हैं। इस बीच कंटेस्टेंट (Contestant) कुनिका सदानंद फरहाना से कहती हैं कि जब अमाल बर्तन धो रहा हो तो उसे परेशान न करें।

इसके बाद फरहाना भड़क जाती हैं और अमाल को खरी-खोटी सुनाने लगती हैं। वह कहती हैं कि अमाल को रसोई का काम छोड़ देना चाहिए। इस पर अमाल कहते हैं, "मुझे लगा कि तुम मेरी दोस्त (Friend) हो, इसलिए मैंने तुम्हें इज्जत से मदद करने को पूछा।"

तब फरहाना ने कहा, "मुझे इतना सम्मान मत दो।"

फिर अमाल मलिक कहते हैं, "जब तुम्हारी गलती है तो मैं क्यों सुनूं? अगर तुम दूसरों का सम्मान करोगी तो तुम्हें इज्जत मिलेगी।"

फरहाना उन्हें निकलने को कहती हैं। इस पर अमाल भड़क जाते हैं और कहते हैं, "इस घर में अगर कोई 'निकल' कहेगा तो मैं किसी की नहीं सुनूंगा।"

इसके बाद अमाल मलिक, घर की कैप्टन (Captain) नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) से कहते हैं, "अगर आप फरहाना से माफी मांगने के लिए नहीं कहेंगे तो बर्तन धोने की ड्यूटी मैं नहीं करूंगा।"

जिस पर फरहाना कहती हैं, "माफी मांगेगी मेरी जूती।"

[AK]

बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट और अमाल मलिक में बर्तन धोने की ड्यूटी पर झगड़ा।
बिग बॉस 19: गौहर खान ने अमाल मलिक को कहा 'दोगला,' आवेज को भी लगाई फटकार

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com