Bigg Boss 19 में दिवाली पर इमोशनल ट्विस्ट टास्क, कंटेस्टेंट्स को मिले परिवार के भावुक खत|
Bigg Boss 19 में दिवाली पर इमोशंस का धमाका – घरवालों की चिट्ठियों वाला टास्क ने बदला माहौल|IANS

'बिग बॉस 19' में दिखा इमोशन का तड़का, दिवाली पर मिला परिवार का प्यार लेकिन चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

मुंबई, टीवी की दुनिया में अगर किसी शो ने दर्शकों को सालों से बांधे रखा है, तो वो है 'बिग बॉस' (Bigg Boss । हर साल इस रियलिटी शो (Reality show) में नए चेहरे, नए झगड़े, दोस्ती, प्यार और कई बार दिल छू लेने वाले पल देखने को मिलते हैं। इन दिनों 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का चल रहा सीजन दर्शकों के लिए उतार-चढ़ाव भरा साबित हो रहा है। नौ हफ्तों के सफर में जहां अब तक लड़ाइयों और गुटबाजी (Groupism) ने माहौल गरमाया हुआ था, वहीं इस हफ्ते एक ऐसा टास्क (Task) देखने को मिला जिसने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया। दिवाली के खास मौके पर जब कंटेस्टेंट्स (Contestants) को अपने घरवालों की चिट्ठी मिली, तो आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
Published on

जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) ने शो का प्रोमो (Promo) जारी किया, जिसने सभी को इमोशनल कर दिया। प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बॉस ने इस हफ्ते एक खास कैप्टेंसी (Captaincy टास्क रखा, जो सिर्फ एक टास्क नहीं बल्कि दिलों को छू जाने वाला इमोशनल ट्विस्ट (Emotional Twist) था। घरवालों को ये मौका दिया गया कि वे अपने घर से आई चिट्ठी पढ़ सकते हैं, लेकिन बदले में उन्हें कैप्टेंसी की दावेदारी छोड़नी होगी। इस फैसले ने कंटेस्टेंट्स को भावुक कर दिया और फिर जो हुआ, वो शायद पहले कभी नहीं देखा गया।

मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari), प्रणित मोरे (Pranit More) और कुनिका सदानंद (Kunika Sadananda) जैसे कंटेस्टेंट्स ने बिना एक पल गंवाए अपने घर की चिट्ठी (letter) को गले लगाया और कैप्टेंसी को त्याग दिया। जहां अब तक हर हफ्ते कैप्टेंसी के लिए घमासान लड़ाई होती थी, वहीं इस बार आंसुओं और भावनाओं ने माहौल को संजीदा बना दिया। शो के दर्शक भी इस प्रोमो (Promo) को देखकर भावुक हुए और सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने दिल की बात जाहिर की। फैंस ने लिखा कि बिग बॉस में पहली बार दिल को छू लेने वाला मोमेंट देखने को मिला।

इस वक्त घर की कप्तानी नेहल चुड़ासमा (Captaincy Nehal Chudasama) के हाथों में है, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स कैप्टेंसी (Contestants Captaincy) की रेस से बाहर हो चुके हैं, तो देखना दिलचस्प होगा कि अगला कैप्टेन कौन बनता है। खास बात ये है कि अब घर के रिश्तों में बदलाव आने लगे हैं। जीशान कादरी (Zeeshan Qadri) के एविक्शन (Eviction) के बाद जहां कुछ कंटेस्टेंट्स (Contestants) खुलकर सामने आए हैं, वहीं कुछ ने नए समीकरण बनाना शुरू कर दिए हैं।

घर से बेघर होने की तलवार इस हफ्ते मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), नीलम गिरी (Neelam Giri) और मालती चाहर (Malti Chahar) के सिर पर लटक रही है। बता दें कि इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' (Weekend Attack) एपिसोड में बॉलीवुड फिल्म 'थामा' (Thama) की स्टारकास्ट (Starcast) रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) नजर आने वाले हैं। इन सितारों की मौजूदगी से शो को नई चमक मिलने की उम्मीद है।

[AK]

Bigg Boss 19 में दिवाली पर इमोशनल ट्विस्ट टास्क, कंटेस्टेंट्स को मिले परिवार के भावुक खत|
ईशा गुप्ता ने पूरी की 'धमाल 4' की शूटिंग, अजय देवगन के साथ तीसरी बार आएंगी नजर
logo
hindi.newsgram.com