
जब मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर से शादी करने से मना कर दिया
(ians)
Birthday Special
न्यूजग्राम हिंदी: बात अगर बॉलीवुड (Bollywood) के परफेक्ट कपल (Perfect Couple) की हो रही हो और मीरा राजपूत (Meera Rajput) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का नाम ना लिया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। यह कपल बॉलीवुड के सबसे ज्यादा परफेक्ट कपल्स में से एक है और इन दोनों की शादी वर्ष 2015 में हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब मीरा पहली बार शाहिद से मिली थी तो उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया था। आज के इस लेख में हम आपको शाहिद और मीरा की बेहद ही दिलचस्प लव स्टोरी बताएंगे।
दरअसल जब मीरा राजपूत शाहिद कपूर से पहली बार मिली तो वह अपनी आने वाली फिल्म उड़ता पंजाब (Udta Punjab) की शूटिंग कर रहे थे इसी कारण से उन्होंने बाल बढ़ाए हुए थे जिससे उनका लुक काफी डरावना लग रहा था। उनका लुक देखकर मीरा डर गई और उन्होंने तुरंत शाहिद से शादी करने से मना कर दिया। क्योंकि वह एक हैंडसम और स्मार्ट लड़के से शादी करना चाहती थी। इतना ही नहीं मीरा के साथ उनके घर वाले भी शाहिद का यह लुक देखकर डर गए थे। लेकिन जैसे ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई शाहिद ने अपने बाल कटवाए और अपना हुलिया सही कर वापस मीरा और उनके परिवार से मिले और इसके बाद इन दोनों ने शादी के लिए हां कर दी।
मीरा राजपूत (Meera Rajput) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)
Wikimedia
हमने अक्सर लोगों को यह कहते सुना है कि प्यार उम्र, जात–पात कुछ नहीं देखता। ऐसा ही कुछ हुआ मीरा और शाहिद के साथ शाहिद मीरा से उम्र में लगभग 13 साल बड़े हैं। लेकिन पैसों के मामले में दोनों ही काफी अच्छे घराने से ताल्लुक रखते हैं।
बॉलीवुड में इन दोनों की शादी की चर्चा का विषय बनी रही क्योंकि मीरा एक एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक नॉर्मल लड़की थी। ऐसा कहा जाता है कि जब शाहिद और मीरा का परिवार एक दूसरे से मिला तो शाहिद और मीरा ने लगातार 7 घंटे बात की और इसी बातचीत के दौरान शाहिद को मीरा से प्यार हो गया। हालांकि शहीद और मीरा ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट नहीं किया और वह शादी से पहले बस तीन या चार बार ही मिले थे।
PT