इस दिन होगा 'दुल्हनियां नाच नचाये' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, रानी चटर्जी ने दर्शकों से की खास गुजारिश

भोजपुरी फिल्म 'दुल्हनिया नाच नचाये' का जल्द ही वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है। शुक्रवार को अभिनेत्री रानी चटर्जी ने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की।
रानी चटर्जी हाथ जोड़कर दर्शकों को प्रणाम करती हुईं|
रानी चटर्जी ने 'दुल्हनियां नाच नचाये' वर्ल्ड टीवी प्रीमियर की अपील की|IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

वीडियो में अभिनेत्री कहती है, "नमस्कार दोस्तों, एक बहुत ही पारिवारिक फिल्म दुल्हनियां नाच नचाये का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर (World Television Premiere) होने जा रहा है। ये फिल्म आ रही है 13 दिसंबर शाम 5:30 बजे और 14 दिसंबर सुबह 9:30 बजे भोजपुरी सिनेमा पर और दंगल ऐप पर। फिल्म को जरूर देखिएगा और फिल्म की पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।"

पारिवारिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन और लेखन रजनीश मिश्रा ने किया है और इसके निर्माता डॉ. संदीप उज्ज्वल और सुशांत उज्ज्वल हैं। फिल्म में शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा और अंशुमान सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में शिवम तिवारी, कंचन मिश्रा, रामसुजन सिंह, प्रकाश जैस, रिंकू भारती, संगम राय, संजय वर्मा, रिंकू आयुशी और बंधू खन्ना जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं।

मेकर्स ने पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज (Release) कर दिया था। 4 मिनट 10 सेकंड के ट्रेलर में मनोरंजन के साथ-साथ एक मैसेज भी दिया गया है।

ट्रेलर की शुरुआत में शुभी शर्मा एक सीधी-सादी और भावनात्मक किरदार वाली युवती की भूमिका में नजर आ रही हैं, जबकि स्मृति सिन्हा अपने सशक्त और एक्शन से भरे किरदार से दर्शकों को गहराई से जोड़ती हैं। अंशुमान सिंह का किरदार एक जिम्मेदार, संवेदनशील और परिवार के लिए संघर्ष करने वाले युवक का है, जो हर वर्ग के दर्शकों को खुद से जोड़ने में सफल होता दिख रहा है।

अभिनेत्री रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म 'यूपी वाली-बिहार वाली' में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसी के साथ ही अभिनेत्री टीवी सीरियल प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ में भी नजर आ रही हैं, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इसमें वे निगेटिव रोल में नजर आएंगी।

[AK]

रानी चटर्जी हाथ जोड़कर दर्शकों को प्रणाम करती हुईं|
रानी चटर्जी ने याद किए पुराने दिन, इस रोमांटिक गाने पर बनाया वीडियो

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com