जैकी चैन और ऋतिक रोशन की मुलाकात, 'कुंग फू फाइटिंग' गाना किया समर्पित

मुंबई, बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में छुट्टियां मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा एक्शन आइकॉन, हॉलीवुड के मशहूर स्टार जैकी चैन से मुलाकात की। ऋतिक ने इस मुलाकात का अनुभव अपने फैंस संग शेयर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों और कैप्शन में इस मुलाकात की जानकारी दी।
दो लोग खड़े होकर पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं।
ऋतिक रोशन ने बेवर्ली हिल्स में जैकी चैन से मुलाकात की और 'कुंग फू फाइटिंग' गाना समर्पित किया।IANS
Published on
Updated on
1 min read

सोमवार को ऋतिक ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जैकी चैन (Jackie Chan) के साथ दो तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में दोनों कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज देते दिख रहे हैं। फोटो के बैकग्राउंड ऑडियो के तौर पर ऋतिक ने 'कुंग फू फाइटिंग' (Kung Fu Fighting) गाना लगाया। इस गाने को ऋतिक ने जैकी चैन को उनके मार्शल आर्ट्स करियर के लिए समर्पित किया है।

कैप्शन में ऋतिक ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ''आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा सर, मेरी टूटी हड्डियां आपकी टूटी हड्डियों को याद करती हैं।''

बता दें कि ऋतिक (Hrithik) अमेरिका में अपनी गर्लफ्रेंड सबा के साथ क्वालिटी टाइम (Quality Time) बिता रहे हैं। 26 अक्टूबर को उन्होंने कुछ रोमांटिक (Romantic) तस्वीरें साझा कीं थी, जिसमें दोनों एक साथ मौसम का लुत्फ उठाते हुए नजर आए थे। इन तस्वीरों में ऋतिक और सबा एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखें। दोनों ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'सर्दियों में सैर से बेहतर कुछ नहीं।'

ऋतिक रोशन अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चाओं में हैं। वह जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर प्रोड्यूसर के रूप में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनका पहला प्रोजेक्ट एक थ्रिलर शो 'स्टॉर्म' है, जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा और मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित होगा। इस शो के निर्माता और निर्देशक अजीतपाल सिंह हैं, जिन्होंने पहले 'टब्बर' (Tabbar) जैसी वेब सीरीज और 'फायर इन द माउंटेंस' जैसी फिल्म बनाई हैं। शो की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और फैंस को इसके लिए काफी उत्सुकता है।

[AK]

दो लोग खड़े होकर पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं।
ऋतिक रोशन के पर्सनैलिटी राइट्स : दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, ई-कॉमर्स और सोशल प्लेटफॉर्म्स से हटाने होंगे पोस्ट

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com