न्यूज़ग्राम हिंदी: मधुबाला(Madhubala) बॉलीवुड की वो अभिनेत्री हैं जिसके अभिनय और खूबसूरती की चर्चा आज भी होती है। 'मुगल-ए-आज़म' में अनारकली का एवरग्रीन रोल करने वाली मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था। प्यार के सबसे बड़े दिन के रूप में मनाए जाने वाले इस दिन को पैदा होने वाली मधुबाला अपनी सारी जिंदगी प्यार के लिए तरसती रहीं।
बचपन से ही गीत और अभिनय का शौक रखने वाली मधुबाला का असली नाम था बेगम मुमताज जहां देहलवी। महज़ 14 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म 'बसंत' से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। अपनी अदायगी के साथ साथ खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली मधुबाला 50 के दशक में सबसे ज़्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक थी।
यह वह दौर था जब शायद ही कोई पिक्चर मधुबाला के बिना बनती थी। यहीं कारण था कि 20 साल की उम्र तक मधुबाला ने 70 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम कर लिया था। 'दुपट्टा', 'मुगल-ए -आज़म', 'हाफ टिकट' और 'काला पानी' जैसी फिल्मों में मधुबाला ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना दिया।
1951 में फिल्म 'तराना' की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात दिलीप कुमार(Dilip Kumar) से हुई। धीरे धीरे दोनों में प्यार बढ़ा और सात साल तक साथ रहने वाली इस जोड़ी ने बॉलीवुड की अमर प्रेम कहानियों में से एक होने का नाम कमाया। सबसे चर्चित जोड़ी हालांकि सात साल बाद गलतफहमी के बाद अलग हो गई। फिल्म 'मुगल-ए-आजम' में दोनों ने आखिरी बार साथ काम किया और फिल्म खत्म होते होते बात पूरी तरह से बंद हो गई।
बेहद खूबसूरत मधुबाला के दिल में बचपन से ही छेद था यहीं कारण है कि जीवन के अंतिम 9 साल तक वह बिस्तर पर पड़ी रहीं। दिलीप कुमार से अलग होने के बाद 27 साल की उम्र में उन्होंने किशोर कुमार से शादी कर ली हालांकि उनकी बीमारी शादी के बाद बढ़ती चली गई। कुछ समय बाद किशोर कुमार(Kishore Kumar) ने भी उनका साथ छोड़ दिया। अकेले लंबी बीमारी के बाद 23 फरवरी 1969 को 36 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया। पूरी जिंदगी मधुबाला सच्चे प्यार के लिए तरसती रहीं और आखिरी समय तक भी उन्हें यह हासिल नहीं हुआ।
VS