
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक मोंटाज वीडियो (Montage Video) पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पल-पल साथ चलते हुए, हमने जिंदगी के 26 सालों को यादगार बना दिया। सालगिरह मुबारक हो, डॉ. नेने!"
अभिनेत्री ने वीडियो के साथ 'तू है, तो दिल धड़कता है' ऐड किया।
फैंस (Fans) को अभिनेत्री का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। वे कमेंट सेक्शन (Comment Section) पर प्रतिक्रिया (Reactions) दे रहे हैं।
बता दें, माधुरी और श्रीराम नेने की मुलाकात अभिनेत्री के भाई ने करवाई थी। शुरुआत में माधुरी श्रीराम से मिलने को तैयार नहीं थीं, लेकिन भाई के मनाने पर वह मान गईं। पहली मुलाकात में ही श्रीराम की सादगी (Simplicity) ने माधुरी का दिल जीत लिया। दोनों ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट (date) किया और आखिरकार, 17 अक्टूबर 1999 को दोनों ने अमेरिका (USA) में सादगी भरे समारोह में शादी (Private Ceremony) कर ली। शादी की खबर ने बॉलीवुड और मीडिया (Bollywood & Media) को चौंका दिया था, क्योंकि माधुरी ने इसे गोपनीय (Secret/Private) रखा था।
अभिनेत्री की शादी बॉलीवुड के लिए काफी हैरानी भरी थी। कई स्टार्स ने इंटरव्यू (Interviews) में इस बात का खुलासा भी किया है।
शादी के बाद माधुरी अमेरिका में बस गईं (Settled in the US), जहां श्रीराम एक सफल डॉक्टर (Successful Doctor) के रूप में कार्यरत थे। वहां उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी और मदरहुड (Motherhood) की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। इस दौरान उनके दो बेटे, अरिन और रियान (Arin & Ryan) हुए। वह बीच-बीच में भारत आकर चुनिंदा फिल्में (Selective Films) करती रहीं। श्रीराम ने हर कदम पर उनका साथ दिया और बाद में दोनों ने भारत में स्थायी रूप से बसने (Settle Permanently In India) का फैसला किया।
भारत लौटने के बाद माधुरी ने फिर से बॉलीवुड में वापसी की। फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
[AK]