आसान नहीं था मीनाक्षी शेषाद्रि के लिए 'हम न हम रहे' गाना शूट करना, 104 डिग्री बुखार में किया था काम

अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने सोशल मीडिया पर 1987 की फिल्म 'मुकद्दर का फैसला' की शूटिंग की यादें साझा कीं।
क्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि नजर आ रही हैं।
मीनाक्षी शेषाद्रि ने 'मुकद्दर का फैसला' के गाने 'हम न हम रहे' की शूटिंग की यादें साझा कीं।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

'मुकद्दर का फैसला' फिल्म में अभिनेत्री का गाना 'हम न हम रहे' बहुत पसंद किया गया था, जिसमें डिस्को वाइब के साथ वे राज बब्बर को रिझाती दिखीं थी। ये गाना शूट करना मीनाक्षी के लिए आसान नहीं था, क्योंकि जिस वक्त ये गाना शूट होना था, उस वक्त उन्हें हाई फीवर था। मीनाक्षी (Meenakshi) ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए इस बारे में जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा, शूटिंग (Shooting) एक नशा है, 104 डिग्री बुखार होने के बाद भी इस गाने को शूट किया था। 104 डिग्री के बुखार के साथ काम कर पाना किसी के भी बहुत मुश्किल होगा लेकिन उन्होंने हाई फीवर के बाद भी पूरे ग्लैमर के साथ गाने को फिल्माया।

फिल्म 'मुकद्दर का फैसला' अपने समय की मल्टीस्टारर फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ था और फिल्म के गाने मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी से लिखवाए गए थे। फिल्म में बिंदू, ओम प्रकाश और प्राण जैसे पुराने दोस्तों की तिकड़ी को उतारा गया। भले ही रोल छोटे थे, लेकिन उन्होंने फिल्म में जान डाल दी थी। कुल मिलाकर फिल्म में हर तरह का तड़का लगाया गया था।

करण जौहर (Karan Johar) ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पिता यश जौहर को इस फिल्म पर पूरा भरोसा था और किसी तरह उन्होंने सबको भी इस पर यकीन दिला दिया।

फिल्म में 61 साल की उम्र में भी राजकुमार से फाइटिंग सीन्स (Fighting Scenes) कराए और राज बब्बर का सोने की चैन वाला लुक युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। फिल्म के बाद हर युवा कॉलर के बटन खोलकर अपनी चैन फ्लॉन्ट करने लगा था।

[AK]

क्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि नजर आ रही हैं।
मीनाक्षी शेषाद्रि ने याद किया अपनी पुरानी फिल्म 'लवर बॉय' का टाइटल सॉन्ग

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com