पीएम मोदी के ‘पहिले-पहिल’ गीत की सराहना करने पर खुश हुई नीतू चंद्रा, दिल से कहा शुक्रिया

पटना, बॉलीवुड फिल्मों का मशहूर चेहरा रहीं नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) 'गरम मसाला' और '13बी' जैसी फिल्मों से फैंस का दिल जीत चुकी हैं और अब वह फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर रही हैं। नीतू चंद्रा की फिल्म 'छठ' 24 अक्टूबर को वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। उन्होंने अब अपनी फिल्म और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर सराहना की है।
इस तस्वीर में एक सुंदर महिला मॉडल स्टाइलिश पोज में खड़ी है|
नीतू चंद्रा पीएम मोदी के 'पहिले-पहिल' गीत की सराहना करती हुईं, अपनी फिल्म 'छठ' के साथ। IANS
Published on
Updated on
2 min read

अपनी पारिवारिक फिल्म 'छठ' को लेकर नीतू चंद्रा ने खास बातचीत में कहा, "फिल्म 'छठ' वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हो गई है, हमारी फिल्म को देखिए और भरपूर प्यार दीजिए। फिल्म में सुनिधि चौहान, अलका याग्निक और शारदा सिन्हा की भी आवाज सुनने को मिलेगी।"

फिल्म की कहानी को लेकर नीतू चंद्रा ने कहा कि 'छठ' एक पारिवारिक फिल्म है, जो चाचा-भतीजे के रिश्ते पर बनी है कि कैसे कितनी भी लड़ाई के बाद सभी लोग मिलकर छठ का पूजन करते हैं।

‘पहिले-पहिल छठी मैया’ को आज ही पीएम मोदी (PM Modi) ने छठ के मौके पर ट्वीट किया और लिखा, "छठ महापर्व के शुभारंभ पर मैं आज आप सभी के साथ छठी मईया के ऐसे गीतों को साझा कर रहा हूं, जिन्हें सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाएगा।"

इस गाने को भी नीतू चंद्रा ने 8 साल पहले प्रोड्यूस किया था और शारदा सिन्हा ने अपनी आवाज से सबका दिल जीता था। पीएम मोदी की सराहना मिलने के बाद अभिनेत्री नीतू चंद्रा काफी खुश हैं और उन्होंने गाने को सपोर्ट करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया है।

नीतू चंद्रा ने कहा कि पीएम मोदी का दिल से शुक्रिया और उनके एक ट्वीट से पूरे बिहार को प्रेरणा और शक्ति मिली है। बस छठी मईया से यही कहना है कि वैसे ही बिहार में हमारे काम और गानों को बढ़ाती रहें।

छठ के मौके पर नीतू चंद्रा के साथ शारदा सिन्हा का गाना ‘पहिले-पहिल छठी मैया’ भी गुनगुनाया।

बता दें कि नीतू चंद्रा बिहार इलेक्शन कमीशन (Bihar Election Commission) की स्वीप आइकॉन (Sweep Icon) भी हैं। उन्होंने बिहार की जनता से चुनावों में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि जनता के हाथों में शक्ति है और वो खुद अपनी सरकार चुन सकती है, तो अपना कीमती वोट जरूर डालें।

[AK]

इस तस्वीर में एक सुंदर महिला मॉडल स्टाइलिश पोज में खड़ी है|
रवीना टंडन: 17 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू, शानदार एक्टिंग और डांस से बनीं पर्दे की क्वीन

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com