टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने 'रहमान डकैत' वाले गाने पर किया डांस, पूछा-'एफए9एलए' का मतलब क्या है?

फिल्म ‘धुरंधर’ ने 22 दिनों में 1000 करोड़ कमाकर 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली नजर आ रही हैं|
रुपाली गांगुली 'रहमान डकैत' गाने पर डांस करती हुई, फिल्म ‘धुरंधर’ 1000 करोड़ पार कर चुकी है|IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

अब टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने इंस्टाग्राम पर 'धुरंधर' के गाने एफए9एलए पर ठुमके लगाए हैं और रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के स्टेप दोहराए।

ये गाना अनुपमा के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि इस गाने को उनके भाई विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया है। विजय गांगुली की गिनती बॉलीवुड (Bollywood) के बड़े कोरियोग्राफर में होती है। उन्होंने डांस वीडियो पोस्ट कर लिखा, "एफए9एलए वाइब्स, ये गाना पूरे दिन मेरे दिमाग में घूमता रहा। मेरे भाई का गाना, मुझे तुम पर गर्व है विजय गांगुली।

उन्होंने फैंस से पूछा कि इस गाने का नाम एफए9एलए (FA9LA) क्यों रखा गया है और इसका उच्चारण कैसे करते हैं और इसका मतलब क्या है? सोशल मीडिया पर एफए9एलए गाना बहुत पॉपुलर हो चुका है, लेकिन इसके लिरिक्स को समझ पाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि गाने में अरबी लिरिक्स और म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है।

विजय गांगुली (Vijay Ganguly) ने धुरंधर के दूसरे गाने 'नैना लड़ांवा' को भी कोरियोग्राफ किया है। उन्होंने हाल ही में अपनी बुजुर्ग मां के साथ इस गाने पर डांस किया था।कोरियोग्राफर की बूढ़ी मां ने ऐसा डांस किया कि पूरा सोशल मीडिया उनका दीवाना हो गया। बुजुर्ग होने के बाद भी उनकी डांसिंग एनर्जी टॉप पर थी। सोशल मीडिया यूजर्स ने विजय गांगुली की बजाय उनकी मां को असली कोरियोग्राफर (Choreographer) बताया था और खुद आदित्य धर ने भी वीडियो पर रिएक्ट किया था।

इससे पहले शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी पूरी टीम की तारीफ कर एफए9एलए गाने पर शानदार डांस किया था। अभिनेत्री ने फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की और आदित्य धर को हिंदी सिनेमा का उभरता डायरेक्टर बताया।

[AK]

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली नजर आ रही हैं|
मां से आइकॉनिक 'अनुपमा' बनने का सफर, 5 साल की मेहनत के बाद रुपाली गांगुली को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com