किसको बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतते देखना चाहते हैं शहबाज बदेशा? बताया कौन है उनके लिए विनर

बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद से शहबाज बदेशा लगातार सोशल मीडिया पर अपने दोस्त अमाल मलिक को वोट करने की अपील कर रहे हैं।
शहबाज बदेशा बैठे हुए, सोचते हुए और कैमरे की ओर देख रहे हैं|
शहबाज बदेशा ने बिग बॉस 19 विजेता अमाल मलिक के लिए वोट की अपील की|IANS
Published on
Updated on
2 min read

अब उन्होंने बात करते हुए बिग बॉस के घर में बिताए दिनों को याद किया और तान्या मित्तल, अशनूर कौर और गौरव को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने ये भी बताया कि उनके लिए बिग बॉस 19 (Big Boss 19) का असली विनर कौन है।

तान्या मित्तल ने हमेशा शहबाज बदेशा (Shahbaz Badesha) को अपना भाई माना, लेकिन वे हर मुद्दे पर उनके विरोध में दिखाई दिए। इस सवाल का जवाब देते हुए शहबाज ने कहा कि वे हमेशा उनके लिए एक बहुत अच्छी बहन रही हैं और वे उनका उतना ही सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि "जो भी मुद्दे उठे, वे उनकी तरफ से शुरू हुए और उन्हें अपनी ही हरकतों का नतीजा भुगतना पड़ा।"

अशनूर कौर के एविक्शन पर बात करते हुए शहबाज ने कहा कि उनके साथ जो हुआ, वो बिल्कुल ठीक हुआ क्योंकि उन्होंने किसी के साथ मारपीट की और अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रही थीं। ऐसे में उनके लिए जाना जरूरी था। उन्होंने आगे कहा कि पहले भी बिग बॉस में थप्पड़ और धक्का-मुक्की हुई है, लेकिन वो अलग बात है। किसी को ऐसे मारना खतरनाक हो सकता है।

अपने खुद के एविक्शन (Eviction) पर बात करते हुए शहबाज ने कहा कि फिनाले से पहले निकाले जाने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है। बिग बॉस के घर में मेरा समय बहुत अच्छा बीता। मुझे यह अनुभव देने के लिए मैं बिग बॉस का धन्यवाद करता हूं

दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ और शहनाज का नाम लेकर सुर्खियों बटोरने के मुद्दे पर शहबाज का कहना है कि वे उनके भाई के जैसे थे। उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में मैंने एक बार सिद्धार्थ का नाम लिया था और यह एक मुद्दा बन गया। वह मेरे भाई जैसा है। मैं उसका नाम क्यों नहीं ले सकता? हमने साथ में इतना समय बिताया है। यह गलत नहीं होना चाहिए, मुझे जब लगेगा तब उनका नाम लूंगा और मुझे कोई नहीं रोक सकता।

बिग बॉस 19 (Big Boss 19) की टॉफी कौन जीत सकता है के सवाल पर शहबाज ने कहा कि मुझे लगता है अमाल को शो जीतना चाहिए। मैं प्रणित मोरे को दूसरे नंबर पर देखता हूं, लेकिन दिल से चाहता हूं कि अमाल शो जीते।

[AK]

शहबाज बदेशा बैठे हुए, सोचते हुए और कैमरे की ओर देख रहे हैं|
"यह कंट्रोल रूम है मेरा," बिग बॉस 19 से निकलने के बाद बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे मृदुल तिवारी

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com