तस्वीर में सुनील ग्रोवर और आमिर खान के किरदार में अभिनेता
सुनील ग्रोवर की 5 बेहतरीन मिमिक्री X

इंसान एक आवाजें अनेक...सुनील ग्रोवर की 5 ऐसी मिमिक्री, जिन्हें देखकर असली स्टार्स भी हुए हैरान

पिछले साल दिसंबर 2025 में 'द इंडियन कपिल शो' में सुनील ग्रोवर आमिर खान के किरदार में नज़र आए थे। हैरानी की बात यह थी कि उनके बोलने का अंदाज और हाव भाव सब आमिर खान से मिलते थे।

Summary

  • सुनील ग्रोवर की मिमिक्री में आवाज़, हाव-भाव और अंदाज़ की परफेक्ट पकड़

  • आमिर, अमिताभ, सलमान, सिद्धू और शाहरुख जैसी दिग्गज हस्तियों की हूबहू नकल

  • कॉमेडी से आगे जाकर मिमिक्री को एक अलग पहचान देने वाला टैलेंट

मिमिक्री (Mimicry) एक ऐसी कला है जिसके जरिये आप किसी की भी हूबहू आवाज निकालकर उसे चौंका सकते हैं और उसे अपना दीवाना भी बना सकते हैं। ये खुद में असंभव जैसी चीज है कि आप किसी व्यक्ति के आवाज की हूबहू नक़ल कर रहे हैं। आवाज के साथ-साथ उसके हाव भाव को भी पकड़ना इतना आसान नहीं होता है लेकिन आज के समय में ये संभव भी है। गिने चुने ही कलाकार हैं, जो किसी अभिनेता या महान शख्सियत की नक़ल अच्छे से उतार पाते हैं। उन्हीं में से एक हैं सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), जो आज कल काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।

पिछले साल दिसंबर 2025 में 'द इंडियन कपिल शो' में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) आमिर खान के किरदार में नज़र आए थे। हैरानी की बात यह थी कि उनके बोलने का अंदाज और हाव भाव सब आमिर खान से मिलते थे। खुद आमिर भी इसे देखने के बाद सोच में पड़ गए थे कि कहीं वो खुद को ही तो टीवी में नहीं देख रहे हैं। 4 जनवरी 2026 को उनका यही बयान सामने आया था।

ऐसे में आज हम सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के उन 5 किरदारों के बारे में बात करेंगे जिसमें उन्होंने ऐसी मिमिक्री (Mimicry) की, जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया था।

1. कपिल देव

तस्वीर में सुनील ग्रोवर और कपिल देव
कपिल देव के किरदार में सुनील ग्रोवर X

सोनी चैनल पर साल 2017 में 'द कपिल शर्मा शो' आता था। इसमें सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) डॉ मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी का किरदार निभाते थे लेकिन कपिल से एक झगड़े के कारण सुनील ने वो शो छोड़ दिया। इसके बाद वो पहली बार कपिल देव के किरदार में जियो धन धना धन शो में नज़र आए थे।

4 मई 2018 को स्ट्रीम हुए इस शो में सुनील को जब लोगों ने पहली बार कपिल देव के किरदार में देखा, तो हर कोई हैरान रह गया था। शो में आए कपिल देव भी खुद इसे देखकर चौंक गए थे। सुनील के इस किरदार की खूब तारीफ हुई थी और पहली बार दुनिया ने उनका ये टैलेंट देखा था।

2. अमिताभ बच्चन

तस्वीर में सिर्फ सुनील ग्रोवर
अमिताभ बच्चन के किरदार में सुनील ग्रोवर X

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नक़ल हर कोई उतारता है। पहले दिवंगत अभिनेता राजू श्रीवास्तव थे, जो बच्चन की बेहतरीन मिमिक्री (Mimicry) करते थे लेकिन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) आवाज के साथ उनके किरदार को भी जी लिया है। जब वो अमिताभ बच्चन के किरदार में आते हैं और जिस तरह से बात करते हैं, तो मानों ऐसा ही लगता है कि खुद अमिताभ बात कर रहे हैं।

इस किरदार की शुरुआत उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' से ही कर दी थी। पिछले साल अक्टूबर 2025 में सुनील कौन बनेगा करोड़पति शो में कृष्णा अभिषेक के साथ गए थे जहाँ उन्होंने अमिताभ बच्चन की नक़ल उनके सामने ही की थी। उनकी ये कला देखकर खुद बच्चन भी ये बोलने को मजबूर हुए थे कि उन्हें लग रहा है कि वो खुद से बात कर रहे हैं।

3. सलमान खान

तस्वीर में सिर्फ सुनील ग्रोवर
सलमान खान के किरदार में सुनील ग्रोवरX

30 मार्च 2024 यही वो तारीख थी जब सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का मिलन दोबारा हुआ। करीब 7 साल के बाद दोनों साथ में काम करते दिखे। नेटफ्लिक्स पर जब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' शो आया, तो सबको पता था कि कॉमेडी का तड़का डबल होगा और हुआ भी यही। सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को दुनिया ने पहली बार सलमान खान के किरदार में देखा।

किसी की आँखों को ये यकीन नहीं हुआ कि ये सुनील हैं। जब सलमान खान इस शो पर आए तो उन्हें भी इसका यकीन नहीं हुआ। 21 जून 2025 को प्रसारित हुए इस शो में सलमान बनाम सलमान देखने को मिला था। खुद भाईजान भी हंस हंसकर लोटपोट हुए थे।

4. नवजोत सिंह सिद्धू

तस्वीर में सिर्फ सुनील ग्रोवर
नवजोत सिंह सिद्धू के किरदार में सुनील ग्रोवर X

कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच अलग ही याराना है। दोनों एक दूसरे को लाफ्टर चैलेंज के समय से जानते हैं। जब कपिल ने अपना खुद का शो शुरू किया, तो सिद्धू भी उनके साथ नज़र आए। शो में कई बार कपिल उनकी नक़ल करते थे लेकिन लोगों ने सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को सिद्धू की नक़ल उतारते देखा, तो सबको कपिल की मिमिक्री कुछ खास नहीं जमी।

आज 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सुनील जब भी सिद्धू के किरदार में नज़र आते हैं, तो दर्शकों का हंस हंस का बुरा हाल हो जाता है। इस शो में एक बार सिद्धू बतौर गेस्ट अपनी पत्नी के साथ आए थे और उनका किरदार देख खुद पूर्व भारतीय क्रिकेटर व राजनेता भी दंग रह गए थे।

5. शाहरुख खान

तस्वीर में सिर्फ सुनील ग्रोवर
नवजोत सिंह सिद्धू के किरदार में सुनील ग्रोवर X

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) सभी के दिलों पर राज करते हैं लेकिन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) उनकी नकल उतारकर दोगुने फैंस के दिलों पर छाए हुए हैं। 2017 में पहली बार सुनील किंग खान की मिमिक्री करते देखे गए थे। वहीं, 21 दिसंबर 2024 को 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सुनील जवान के किरदार में दिखे थे।

उनका ये प्रदर्शन देखकर फैंस हैरान रह गए थे। खुद शाहरुख़ उन्हें बहुत पसंद करते हैं जबकि सुनील ने एक बार कहा था कि वो बॉलीवुड के बादशाह के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और वह हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि मिमिक्री के समय किसी का भी अपमान ना हो।

तो ये थे सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के वो 5 किरदार जिसने फैंस को दीवाना बना रखा है।

तस्वीर में सुनील ग्रोवर और आमिर खान के किरदार में अभिनेता
नैतिक-अनैतिक चीजों का ताना-बाना है ‘तांडव’ : सुनील ग्रोवर
logo
hindi.newsgram.com