शेफ ईटन बरनाथ ने बिहार से लौटकर बिल गेट्स के साथ रोटी बनाई

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने सेलिब्रिटी शेफ ईटन बरनाथ के साथ रोटी बनाई, और इसे घी के साथ खाया। बता दें कि शेफ ईटन बरनाथ हाल ही में बिहार की यात्रा से अमेरिका लौटे हैं।
शेफ ईटन बरनाथ ने बिहार से लौटकर बिल गेट्स के साथ रोटी बनाई(IANS)

शेफ ईटन बरनाथ ने बिहार से लौटकर बिल गेट्स के साथ रोटी बनाई(IANS)

बिल गेट्स

न्यूज़ग्राम हिंदी: माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) के सह-संस्थापक बिल गेट्स(Bill Gates) ने सेलिब्रिटी शेफ ईटन बरनाथ के साथ रोटी बनाई, और इसे घी के साथ खाया। बता दें कि शेफ ईटन बरनाथ हाल ही में बिहार की यात्रा से अमेरिका लौटे हैं।

गेट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बरनाथ से रोटी बनाना सीखते नजर आ रहे हैं।

गेट्स ने कैप्शन में लिखा, हमने एक साथ भारतीय रोटी बनाकर खूब मस्ती की। ईटन अभी-अभी बिहार, भारत की यात्रा से वापस आए है, जहां वह गेहूं के किसानों से मिले, जिनकी पैदावार नई अगैती बुवाई तकनीकों की बदौलत नाटकीय रूप से बढ़ी है।

उन्होंने 'दीदी की रसोई' कॉम्युनिटी कैंटीन की महिलाओं से भी मुलाकात की, जिन्होंने बड़ी विनम्रता से रोटी बनाने का तरीका समझाया।

वीडियो में दोनों रोटियां बनाते हुए और उन पर घी लगाते हुए नजर आ रहे है।

<div class="paragraphs"><p>शेफ ईटन बरनाथ ने बिहार से लौटकर बिल गेट्स के साथ रोटी बनाई(IANS)</p></div>
होटल का 23 लाख का बिल बिना चुकाए फरार



जब बरनाथ ने गेट्स से पूछा, आखिरी बार आपने खाना कब बनाया है? इस पर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक ने जवाब दिया, अगर सूप को गर्म करना खाना बनाने में गिना जाता है, तो मैं नियमित रूप से खाना बनाता हूं।

पिछले साल फरवरी में, गेट्स ने कोविड-19 टीकों के विकास, निर्माण और वितरण के लिए भारत की प्रशंसा की थी और देश के वैक्सीन कवरेज को बहुत प्रभावशाली करार दिया था।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com