तुर्की-सीरिया भूकंप में मरनेवालों की संख्या 37,000 हो गई

तुर्की(Turkey) और सीरिया(Syria) में छह फरवरी को आए भीषण भूकंप(Earthquake) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37,000 हो गई है
 तुर्की-सीरिया भूकंप में मरनेवालों की संख्या 37,000 हो गई(Wikimedia Commons)

तुर्की-सीरिया भूकंप में मरनेवालों की संख्या 37,000 हो गई(Wikimedia Commons)

तुर्की-सीरिया भूकंप

न्यूज़ग्राम हिंदी: तुर्की(Turkey) और सीरिया(Syria) में छह फरवरी को आए भीषण भूकंप(Earthquake) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37,000 हो गई है, मीडिया को यह जानकारी दी गई है। एबीसी न्यूज ने तुर्की और सीरियाई अधिकारियों के हवाले से कहा कि विनाशकारी 7.8 तीव्रता के भूकंप ने हजारों इमारतों को गिरा दिया और 37,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

अलग-अलग देशों से प्रभावित देशों में राहत सामग्री का आना जारी है। अनादोलू समाचार एजेंसी ने बताया- आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी (एएफएडी) के अनुसार, अब तक 99 देशों ने सहायता की पेशकश की है और सात और देशों द्वारा बचाव दल भेजने की उम्मीद है।

लगभग 238,500 खोज और बचाव कर्मी वर्तमान में क्षेत्र में काम कर रहे हैं और 158,000 से अधिक को निकाला गया है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने दो बॉर्डर क्रॉसिंग खोलने पर सहमति व्यक्त की है ताकि क्षेत्र में प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंच सके।

<div class="paragraphs"><p> तुर्की-सीरिया भूकंप में मरनेवालों की संख्या 37,000 हो गई(Wikimedia Commons)</p></div>
तुर्की भूकंप: NDRF और मेडिकल की टीमें भेजेगा भारत



तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने मदद करने वाले देशों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक वीडियो संदेश में कहा कि बचाव दलों ने तुर्की में आए तेज भूकंप के बाद से मलबे से 8,000 से अधिक लोगों को जीवित निकाला है। एर्दोगन ने कहा कि तुर्की में भूकंप में घायल हुए 81,000 से अधिक लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com