इसराइल हमास युद्ध में विराम लगना चाहिए या फिर इसे यूं ही जारी रखना चाहिए?

गाजा में मानवीय विराम की जरूरत तो काफी ज्यादा है लेकिन यह बता पाना भी कठिन है कि मानवीय विराम कितने कारगर होंगे और उस गाजा के आम लोगों को फायदा कितना पहुंचेगा
इसराइल हमास युद्ध: युद्ध दौरान कुछ सैनिक
इसराइल हमास युद्ध: इसराइल को जारी रखना चाहिए या फिर गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए कुछ समय के लिए युद्ध रोक देना चाहिए [Wikimedia Commons]
Published on
Updated on
3 min read

इसराइल (Israel) को जारी रखना चाहिए या फिर गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए कुछ समय के लिए युद्ध रोक देना चाहिए इस मुद्दे पर काफी समय से बहस हो रही है। पहले इस मुद्दे पर अमेरिका (America) किसी प्रकार के विराम के लिए तैयार नहीं था लेकिन अब इजराइल 4 घंटे के लिए विराम के लिए तैयार हो गया। खुद अमेरिका ने भी इसकी पुष्टि की है लेकिन यहां युद्ध विराम और मानवीय विराम के बीच अंतर क्या है यह दोनों इतने अलग शब्द हैं और उनके इस युद्ध में क्या मायने हैं क्या युद्ध में विराम होना चाहिए (Should there be a cessation in the war?) आइए जानते हैं।

क्या होता है युद्ध विराम

युद्ध विराम दरअसल एक राजनीतिक प्रक्रिया है जिसमें सभी पक्षों को एक साथ लाकर विवाद या संकट का राजनीतिक समाधान (Political Solution) निकालने का प्रयास किया जाता है। लेकिन इसके अलावा भी कई कर्म से सैन्य संघर्ष अस्थाई तौर पर रोका जाता है जैसे कि इस्लामिक देश (Islamic Country) जो एक दूसरे के खिलाफ सैन्य संघर्ष करते रहे हैं रमजान के दिनों में युद्ध विराम करते हैं। इसराइल हम उसे शुरू होने की कुछ दिनों के बाद ही गज में फिलिस्तीनों की समस्या सुर्खियों में आई थी लेकिन सबसे अधिक चर्चा इस बात की हो रही है कि जिस तरह से इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए गाजा (Gaza) की घेराबंदी की वहां एक बड़ा मानवीय संकट पनप रहा है दुनिया के कई देशों में इस मुद्दे पर राजनीतिक मतभेद देखने को मिलाने लगे। अब सवाल यह उठता है कि इस मानवीय संकट को खत्म करने के लिए क्या युद्ध में विराम देना चाहिए।

युद्ध के दौरन विनाश की तस्वीर
युद्ध विराम दरअसल एक राजनीतिक प्रक्रिया है जिसमें सभी पक्षों को एक साथ लाकर विवाद या संकट का राजनीतिक समाधान निकालने का प्रयास किया जाता है[Wikimedia Commons]

गाजा के हालात कैसे हैं

कई बार मानवीय कर्ण के लिए युद्ध को रोक दिया जाता है जैसे अधिकांशिता युद्ध में मारे गए सैनिकों को उठाने के लिए या घायल सैनिकों के उपचार के लिए कुछ समय के लिए युद्ध विराम किया जाता है लेकिन इसराइल हमास युद्ध (Israel Hamas War) में मानवीय कारण यही है कि गाजा में आम नागरिक जितना युद्ध से लेना-देना नहीं है फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं और मूल मानवीय जरूरत से वंचित है। गज के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार काम से कम 10000 लोग जिनमें प्रमुख रूप से नागरिक हैं विवाद शुरू होने के बाद से मारे जा चुके हैं जिनमें से 4000 से अधिक बच्चे हैं और इसके अलावा 25000 लोग घायल हुए हैं और कई लाख लोग गाजा पट्टी से हटाए जा चुके हैं पर वे वहां से बाहर नहीं निकल पा रहे क्योंकि इसराइल निरस्त रोक लिया है।

महसूस हो रही है मानवीय विराम की जरुरत

हाल ही में गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए इजरायल के द्वारा घेराबंदी में ढलाई करने की मांग तेज हुई संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशों के इसराइल पर दबाव बढ़ने लगा कि वह युद्ध को कुछ समय के लिए रोक दें जिससे गज के लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके इसी के लिए युद्ध रोकने को मानवीय विराम का नाम दिया गया।

अन्य देशों के इसराइल पर दबाव बढ़ने लगा
अन्य देशों के इसराइल पर दबाव बढ़ने लगा कि वह युद्ध को कुछ समय के लिए रोक दें Picasa

संयुक्त राष्ट्र (UNO) ने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए कई प्रस्ताव विपरीत किया लेकिन वह हर बार किसी न किसी वजह से वीटो कर खत्म हो जाते थे।गाजा में मानवीय विराम की जरूरत तो काफी ज्यादा है लेकिन यह बता पाना भी कठिन है कि मानवीय विराम कितने कारगर होंगे और उस गाजा के आम लोगों को फायदा कितना पहुंचेगा लेकिन फिर भी प्रयास किया जा सकता है कि इस युद्ध में मानवीय विराम मिल सके। जिससे गज के लोगों को बचाया जा सकता है।

इसराइल हमास युद्ध: युद्ध दौरान कुछ सैनिक
गाजा शांति समझौते पर होगी ट्रंप की कड़ी नजर, निगरानी के लिए तैनात होंगे 200 अमेरिकी सैनिक

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com