महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने नदी पार करके किया वैक्सीनेशन

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की दो स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) चचार्ओं में है क्योंकि वे नदी पार करके गांव और जंगल में बसे गांव में पहुंच कर वैक्सीनेशन का कार्य कर रही हैं।
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने नदी पार करके किया वैक्सीनेशन
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने नदी पार करके किया वैक्सीनेशनस्वास्थ्य कार्यकर्ता (IANS)

कोरोना महामारी पर काबू पाने का बड़ा हथियार वैक्सीनेशन को माना गया है इस अभियान में स्वास्थ्य महकमा पूरे जोर-शोर से लगा है, इस अभियान में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की दो स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) चचार्ओं में है क्योंकि वे नदी पार करके गांव और जंगल में बसे गांव में पहुंच कर वैक्सीनेशन का कार्य कर रही हैं।

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विकासखंड में पदस्थ ANM पंचकूला गजभिए और निर्मला चक्रपाणि को अपनी ड्यूटी पूरी करने में भारी बरसात भी नहीं रोक पा रही है, यह दोनों स्वास्थ्य कार्यकर्ता बारिश से अस्त-व्यस्त हुए जनजीवन के बीच उफनती नदी को पार करके गांव तक पहुंच रही हैं और कोरोना का टीका लगाने के अभियान में जुटी हुई हैं।

इन दोनों ANM की तस्वीरों को साझा करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया और लिखा , बाधाएं ना रोक पाए मिलकर ली है यह शपथ, सब को सुरक्षित करने को हर घर दस्तक।

साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आगे लिखा छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश में नदी पार करके कोविड वैक्सीनेशन हेतु जाती हेल्थ आर्मी।

यहां हम आपको बता दें कि निर्मला चक्रपाणि जुन्नारदेव विकासखंड के मुख्यालय से लगभग 85 किलोमीटर दूर टेमरू उप स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं और वे अपने अभियान को अंजाम देने में लगी हुई है वही इसी विकासखंड कि मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर कुकरपानी उप स्वास्थ्य केंद्र में पंचकुला गजभिए तैनात हैं। यह दोनों स्वास्थ्य कार्यकर्ता जिन इलाकों में तैनात हैं वहां इन दिनों बारिश का असर है तो दूसरी ओर जंगल और पहाड़ भी हैं, जिन्हें पार करके उन्हें गांव तक पहुंचना होता है। इन कठिन हालातों में भी दोनों महिला स्वास्थ्य कर्मी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रही हैं।

(आईएएनएस/AV)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com