कुत्तों से फैल रही हैं इन्सानों में खतरनाक बीमारी

ब्रिटेन में कुत्ते से फैलने वाली बीमारी सामने आई है इसके बाद ब्रिटेन के लोग काफी घबराए हुए हैं।
Health News:-कुत्ते से फैलने वाली बीमारी सामने आई है [pixabay]
Health News:-कुत्ते से फैलने वाली बीमारी सामने आई है [pixabay]

Health News:- कोरोना के बाद पूरी दुनिया भर में लोग स्वास्थ्य को लेकर काफी सतर्क हो चुके हैं। कोरोना ने एक तरह से मनुष्य को दोबारा उनकी जिंदगी वापस लौट आई तो कुछ लोगों से उनकी जिंदगी छीन भी ली। कुछ इसी प्रकार ब्रिटेन में कुत्ते से फैलने वाली बीमारी सामने आई है इसके बाद ब्रिटेन के लोग काफी घबराए हुए हैं। तो चलिए इस घटना की पूरी जानकारी आपको देते हैं। 

ब्रिटेन में फैली कुत्तों से बीमारी

 ब्रिटेन में इन दिनों एक ऐसा वायरस धीरे-धीरे सक्रिय होता जा रहा है, जो अबतक केवल कुत्‍तों तक ही सीमित था।लोगों में कुत्‍तें से जुड़े ब्रुसेला कैनिस नामक जीवाणु संक्रमण के तीन मामले यूके में सामने आने से हड़कंप मच गया है। इंसानों में जीवाणु संक्रमण के मामले आने से ब्रिटेन का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी सकते में है। यह रोग आमतौर पर कुत्तों में दर्द, लंगड़ापन और बांझपन का कारण बनता है। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट में बताया गया कि आमतौर पर देखा गया है कि कुत्तों में यह बीमारी लाइलाज होती है और इससे उनकी जान का खतरा भी पैदा हो जाता है। वहीं, इंसानों में इस बीमारी का प्रसार होने बावजूद इसका असर काफी हल्‍का देखा गया है। बताया गया कि इसके परिणामस्वरूप लोगों को मेनिनजाइटिस और सेप्टीसीमिया हो सकता है। वेंडी हेस नामक एक बुजुर्ग महिला के पास कुल पांच कुत्‍ते हैं। वो ब्रुसेला कैनिस नामक जीवाणु संक्रमण का शिकार होने वाली पिछले साल ब्रिटेन के पहली इंसान बनी थी। जिसके बाद उन्‍हें अपने कुत्‍ताें से दूर होने पर मजबूर होना पड़ा था। बताया गया कि उन्‍हें यह बीमारी पालतू कुत्‍ते मूशा द्वारा बच्चे को जन्म देने के दौरान उस वक्‍त निकले तरल पदार्थ के कारण हुई थी। 

Health News:- ब्रुसेला कैनिस नामक जीवाणु संक्रमण [pixabay]
Health News:- ब्रुसेला कैनिस नामक जीवाणु संक्रमण [pixabay]

कब आई सामने संक्रामण की बात

रिपोर्ट में कहा गया है कि संक्रमण से ग्रस्त एक अन्‍य मामले में पीड़ित व्यक्ति पशु चिकित्सक के यहां काम किया करता था। उसमें कोई लक्षण नहीं थे और नियमित परीक्षण के माध्यम से उसके अंदर इस वायरस के संक्रमण की पहचान की गई।  2020 की गर्मियों के बाद से, कुत्तों में ब्रुसेला कैनिस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ रही है। बताया गया कि इनमें से अधिकांश मामले पूर्वी यूरोप से ब्रिटेन आयात किए गए कुत्तों से जुड़े हैं। 

कैसे बचा जाए

इस घटना के बाद वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है। वैसे पहले भी कुत्तों से कई प्रकार की बीमारियां हुआ करती थी और कई सारी बीमारियों को दर्ज किया गया है जैसे 2022 में डायरिया की शिकायत भी सामने आई थी। कुत्तों से जुड़े कई सारी सावधानियां होती हैं जिन्हें भारत नहीं पड़ती हैं लेकिन जब उन सावधानियां में कमी आती है तो उन्हें कई प्रकार की बीमारी होने लगती है।

Health News:-सावधानियां बरतनी अत्यंत आवश्यक[pixabay]
Health News:-सावधानियां बरतनी अत्यंत आवश्यक[pixabay]

कुत्ते मनुष्य के सबसे प्रिय पशु में से एक है और विदेशों में तो लगभग हर घर में एक कुत्ता देखने को मिल ही जाता है। कुत्तों में फैल रहे इस बीमारी और उसका मनुष्य पर असर काफी भयानक रूप ले सकता है इसलिए पहले से ही कुछ सावधानियां बरतनी अत्यंत आवश्यक है। कुत्तों को हर दिन साफ सुथरा रखना, हाइजीन फॉलो करना अच्छा खाना और साफ सुथरे कपड़े कुत्तों को इस बीमारी से बचाने में मदद कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com