
(extremely hot)
कई वैज्ञानिक शोधों (Scientific Studies) में साबित हो चुका है कि जरूरत से ज्यादा गर्म चाय पीने से एसोफैगस (Esophagus) यानी खाने की नली (Food Pipe) में कैंसर (Cancer) का खतरा बढ़ सकता है। जब हम बार-बार बहुत गर्म चीजें निगलते हैं, जैसे कि 65 डिग्री सेल्सियस (65°C) या उससे ज्यादा तापमान वाली चाय, तो वह खाने की नली की कोमल परत को नुकसान पहुंचाती है। यह परत बार-बार जलने से वहां सूजन(Inflammation) आ जाती है। सूजन के साथ-साथ कोशिकाओं में बदलाव (Cell Mutation) शुरू हो जाता है, जो धीरे-धीरे कैंसर में बदल (Cancerous Changes) सकते हैं। इसे विज्ञान की भाषा में क्रॉनिक इंफ्लेमेशन और सेल म्यूटेशन (Chronic Inflammation & Cell Mutation) कहा जाता है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डबल्यूएचओ) (WHO) भी इस बात की पुष्टि कर चुका है कि 65 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्म चीजों के नियमित सेवन से एसोफैजियल कैंसर (Esophageal Cancer) का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि यह कौन सा कैंसर है और इसके लक्षण क्या हैं? दरअसल, खाने की नली के दो मुख्य प्रकार के कैंसर होते हैं, पहला एसोफेजियल स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Esophageal Squamous Cell Carcinoma) और दूसरा एसोफेगल एडेनोकार्सिनोमा (Esophageal Adenocarcinoma)। पहला अधिकतर नली के ऊपरी हिस्से में होता है और इसका मुख्य कारण गर्म पेय (Hot Beverages) या तंबाकू (Tobacco) का सेवन माना जाता है। वहीं दूसरा प्रकार नली के निचले हिस्से में होता है, जो अधिकतर मोटापा (Obesity) और लंबे समय से चल रही एसिडिटी (Chronic Acidity or GERD) के कारण होता है।
चाय अपने आप में नुकसान नहीं करती। असली परेशानी उसका बहुत ज्यादा गर्म (Extremely Hot) होना है। चाय (Tea, कॉफी Coffee, या फिर सूप Soup), अगर ये बहुत गरम होकर सीधे निगले जाएं, तो यह खतरा पैदा करते हैं। आयुर्वेद (Ayurveda) भी मानता है कि भोजन या पेय न तो बहुत गरम होना चाहिए, न बहुत ठंडा। आयुर्वेद के अनुसार, 'उष्ण' (Ushna Beverages) यानी गर्म पेय पाचन को मदद कर सकते हैं, लेकिन यदि यह जरूरत से ज्यादा गर्म हो, तो पित्त (Pitta) को बढ़ा सकते हैं, जो शरीर में सूजन और कई रोगों की जड़ (Inflammation and Root of Diseases) बनता है।
अगर किसी को खाने में दिक्कत (Difficulty Swallowing) हो रही हो, गले में लगातार खराश (Persistent Sore Throat) बनी रहती हो या निगलने में दर्द (Pain While Swallowing) महसूस हो रहा हो, और साथ ही बिना किसी वजह के वजन तेजी से कम (Sudden Weight Loss) हो रहा हो, तो ये संकेत गंभीर (Serious Symptoms) हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क (Consult A Doctor) करना चाहिए। कई बार हम इन लक्षणों को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर भारी पड़ सकता है(Can Become Life-Threatening)।
[AK]