हर समस्या का समाधान है करंजवा बीज, आयुर्वेद से जानें चमत्कारी फायदे

नई दिल्ली, करंजवा बीज एक ऐसी औषधीय जड़ी-बूटी है, जो पाचन, त्वचा, बाल और दर्द जैसी कई समस्याओं में फायदेमंद मानी जाती है। इसे आयुर्वेद में कफ और वात दोष को संतुलित करने वाली जड़ी-बूटी कहा गया है।
एक कटोरी में रखे करंजवा के औषधीय बीज|
करंजवा बीज के आयुर्वेदिक फायदे – पाचन, त्वचा और दर्द से राहत देने वाली औषधीय जड़ी-बूटी।IANS
Published on
Updated on
2 min read

करंजवा बीज पाचन अग्नि को तेज करता है, भूख बढ़ाता है और कब्ज (Constipation), गैस (Gas) या एसिडिटी (Acidity) जैसी परेशानियों को कम करता है। त्वचा संबंधी समस्याओं में भी यह काफी मददगार है। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो एक्जिमा, फोड़े-फुंसी और सोरायसिस जैसी समस्याओं में राहत देते हैं। इसे प्रभावित जगह पर तेल के रूप में लगाना फायदेमंद रहता है। सोरायसिस के लिए इसमें नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

जोड़ों के दर्द या सूजन में भी करंजवा बीज कारगर है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण वात दोष को संतुलित करके दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। आप इसे तेल के रूप में लेकर दर्द वाली जगह पर हल्की मालिश कर सकते हैं।

बालों के लिए भी यह बहुत उपयोगी है। यह बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकता है, रूसी और सिर की त्वचा के संक्रमण में राहत देता है और बालों की मजबूती बढ़ाता है।

इसके अलावा, करंजवा बीज डिटॉक्सिफिकेशन (Detoxification) में मदद करता है। यह शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है और लिवर को साफ रखने में भी सहायक होता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं। अल्सर की समस्या में भी इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण लाभकारी होते हैं।

करंजवा बीज (karanjwa Seeds) का इस्तेमाल सरल है। पाचन के लिए सुबह खाली पेट चबाएं, दर्द के लिए तेल से मालिश करें, त्वचा रोग में प्रभावित जगह पर तेल लगाएं और खांसी या गले की समस्या में चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर दिन में दो बार खा सकते हैं।

हालांकि, कुछ सावधानियां जरूरी हैं। करंजवा बीज की तासीर गर्म होती है, इसलिए पित्त प्रकृति वाले लोग इसका इस्तेमाल सोच-समझकर करें। कुछ लोगों को इससे एलर्जी भी हो सकती है। ज्यादा या गलत तरीके से इस्तेमाल नुकसानदेह हो सकता है। इसलिए सेवन से पहले आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की सलाह लें।

[AK]

एक कटोरी में रखे करंजवा के औषधीय बीज|
सर्पगंधा: आयुर्वेद की शक्तिशाली औषधि, जो ब्लड प्रेशर, तनाव और अनिद्रा को करे दूर

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com