पृथ्वी(Earth) का 70 प्रतिशत हिस्सा पानी(Water) से घिरा है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि यह 70 प्रतिशत पानी पीने के लिए योग्य है। भारत जहां डिजिटलीकरण(digitization) की ओर से तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। वहीं 50 प्रतिशत से ज्यादा घरेलू स्थान अभी भी पीने के लिए अपने पानी को उबालने पर निर्भर हैं। आपका शरीर 70 प्रतिशत पानी है और यह पानी पेशाब और पसीने आदि के माध्यम से अपने शरीर में मौजूद गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है। कहा जाता है कि दिन में आठ गिलास पानी पीना स्वास्थ्य के लिए जरुरी है।
पानी(Water) शरीर के लिए बहुत जरूरी है। अधिक पानी पीने से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है। अफसोस की बात है कि लोग प्यास लगने पर ही पानी का सेवन करते हैं, जो शरीर में पानी की कमी को बढ़ाता है। लस्ट्रल वाटर के सीईओ और संस्थापक आदित्य पटनायक(Aditya Patnaik, CEO and Founder of Lustral Water) ने पानी पीने की सही मात्रा के महत्व को विस्तार से बताया।
एनर्जी लेवल को बनाए रखता है
आप विशेष रूप से गर्मियों में एनर्जी लेवल में कमी महसूस करते हैं। इन सबसे निजात पाने का आसान तरीका अधिक पानी पीना(Water) है। ऐसा करने से आप अपने दिन को अतिरिक्त शक्ति और ऊर्जा के साथ जी पाएंगे।
डिहाइड्रेशन(dehydration) में मदद करता है
पानी(Water) की कमी से मस्तिष्क पर बुरा असर पड़ता है। जब आपका मस्तिष्क थका हुआ होता है, तो आपकी मांसपेशियां जवाब देने लगती है। आपकी आंखें थक जाती हैं। आपके मस्तिष्क में महत्वपूर्ण कार्यों को करने की ऊर्जा नहीं होती। आप चाहते हुए भी काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते। इसलिए इससे बचने के लिए, भरपूर पानी पीना चाहिए। आप ड्रिंक-वॉटर ऐप का उपयोग कर इस बात का पता लगा सकते है कि आपने दिनभर में कितने लीटर पानी पिया है।
मूड को फ्रेश(Fresh) रखने में मदद करता है
जब आपको प्यास लगती है, तो आप अत्यधिक चिड़चिड़े होने लगते है। एक गिलास पानी(Water) पीने से आप बेहतर महसूस करने लगते है और मूड भी ठीक रहता है।
पानी वजन घटाने में मदद करता है
पौष्टिकता से भरपूर आहार के साथ-साथ, पानी(Water) भी वजन कम करने में अहम योगदान देता है। पानी, कैलोरी को घटाता है। यह आपकी भूख को दबा कर मेटाबॉलिक प्रक्रिया(Metabolic Process) को बढ़ाता है, इस तरह आपको अधिक भूख नहीं लगती।
यह भी पढ़े –मुझे फॉर्म शब्द में विश्वास नहीं-गायकवाड
त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने में मदद करता है
पानी(Water) की कमी से आपकी त्वचा रूखी और झुरीर्दार होने लगती है। इसलिए, आप स्वस्थ त्वचा को बनाए रखने के लिए खूब पानी पिएं। पानी हमारे पूरे शरीर के समुचित कार्य के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए केवल प्यास लगने पर ही पानी पीना काफी नहीं है। इसके बजाय, आप हर दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
आईएएनएस(LG)