विटामिन डी की कमी वाले मरीज कोविड-19 से देर से उभर रहे

लॉन्ग कोविड एक ऐसी स्थिति है जिसमें कोविड-19 का प्रभाव प्रारंभिक संक्रमण के संपर्क में आने के बाद 12 सप्ताह से अधिक समय तक बना रहता है।
विटामिन डी की कमी वाले मरीज (IANS)

विटामिन डी की कमी वाले मरीज (IANS)

COVID-19 संक्रमण 

न्यूजग्राम हिंदी: वैज्ञानिकों ने पाया है कि विटामिन डी (Vitamin D) की कमी होने से कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमण से उबरने में ज्यादा समय लगने का खतरा बढ़ जाता है। अनुसंधान के नतीजों से पता चलता है कि कोविड संक्रमण के बाद मरीज को अपने विटामिन डी के स्तर की जांच करानी चाहिए।

प्रमुख शोधकर्ता और इटली (Italy) के मिलान स्थित वीटा सैल्यूट सैन रफाएल यूनिवर्सिटी (Vita-Salute San Raffaele University) के प्रोफेसर एंड्रिया गिउस्टिना ने कहा, अध्ययन से पता चलता है कि कम विटामिन डी स्तर वाले कोविड-19 रोगियों में लंबे समय तक संक्रमण रहने (लॉन्ग कोविड) की आशंका होती है, लेकिन यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि विटामिन डी की खुराक लक्षणों में सुधार कर सकती है या इस जोखिम को पूरी तरह से कम कर सकती है।

लॉन्ग कोविड एक ऐसी स्थिति है जिसमें कोविड-19 का प्रभाव प्रारंभिक संक्रमण के संपर्क में आने के बाद 12 सप्ताह से अधिक समय तक बना रहता है।

<div class="paragraphs"><p>विटामिन डी की कमी वाले मरीज (IANS)</p></div>
World Asthma Day: आपके शरीर में होने वाले ये बदलाव देते हैं अस्थमा अटैक के संकेत

अध्ययनों से पता चला है कि यह कोविड-19 के 50-70 प्रतिशत रोगियों को प्रभावित करता है।

द जर्नल ऑफ क्लिनिकल एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबोलिज्म में प्रकाशित और एबोजेन फार्मा स्पा द्वारा समर्थित इस अध्ययन के लिए वीटा सैल्यूट सैन रफाएल यूनिवर्सिटी और आईआरसीसीएस सैन रफाएल हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने 51-70 वर्ष की आयु के 100 रोगियों की जांच की, जिनमें कुछ लॉन्ग कोविड से पीड़ित थे तो कुछ कम समय में ही संक्रमण मुक्त हो गए थे।

जब उन्हें पहली बार कोविड-19 के लिए अस्पताल में भर्ती होने और अस्पताल से छुट्टी मिलने के छह महीने बाद दोनों तरह के मरीजों के विटामिन डी के स्तर को मापा गया।

यह परिणाम उन रोगियों में अधिक स्पष्ट था, जिन्होंने छह महीने के फॉलो-अप में भ्रम, भूलने की बीमारी और खराब एकाग्रता जैसे 'ब्रेन फॉग' के लक्षणों का अनुभव किया।

<div class="paragraphs"><p>कोरोना वायरस। (Wikimedia Commons)</p></div>

कोरोना वायरस। (Wikimedia Commons)

शोधकर्ताओं ने उन लोगों को अनुसंधान में शामिल किया था जिन्हें हड्डी से जुड़ी कोई बीमारी नहीं थी और वे सिर्फ कोविड-19 संक्रमण के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे, लेकिन कभी आईसीयू में नहीं गए।

गिउस्टिना ने कहा, हमारे अध्ययन की अत्यधिक नियंत्रित प्रकृति हमें लॉन्ग कोविड में विटामिन डी की कमी की भूमिका को बेहतर ढंग से समझने में मदद करती है और यह स्थापित करती है कि विटामिन डी की कमी और लॉन्ग कोविड के बीच संबंध होने की संभावना है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com