नियमित शीर्षासन से पाएं शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का वरदान

नई दिल्ली, योग करने से न सिर्फ आपका अंतर्मन प्रभावित होता है, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। ऐसा ही एक योगासन है, जिसे आसनों का राजा कहा जाता है। यह एक ऐसा योगासन है, जिसे करने से न सिर्फ शरीर संतुलित होता है, बल्कि मानसिक स्थिरता और एकाग्रता भी बढ़ती है।
"हैंडस्टैंड करती हुई लड़की, योग अभ्यास में संतुलन और ताकत दिखाते हुए|
शीर्षासन करते हुए व्यक्ति: शारीरिक संतुलन और मानसिक स्थिरता का योग|IANS
Published on
Updated on
2 min read

शीर्षासन को हेडस्टैंड भी कहा जाता है। यह उन चुनिंदा आसनों में से एक है जो मानव शरीर के सात चक्रों पर सीधा प्रभाव डालते हैं। 'शीर्ष' का अर्थ है 'सिर' और 'आसन' का अर्थ है 'मुद्रा'। यह योग के सबसे प्रतिष्ठित योगासनों में से एक है। इस आसन को करने के लिए व्यक्ति अपने शरीर को सिर और बाजुओं के सहारे उलटा खड़ा करता है।

शीर्षासन करने के लिए हम उलटे होते हैं, तो हमारे हृदय से मस्तिष्क तक ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है, जिससे ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) संतुलित रहता है। इसका असर त्वचा और बालों पर भी दिखाई देता है, त्वचा में चमक आती है, बालों का झड़ना कम होता है, और कई तरह की त्वचा संबंधित समस्याएं भी धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।

इस आसन को करने के लिए सबसे पहले योगा मैट बिछा लें। उस पर घुटनों के बल बैठकर दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में फंसाकर जमीन पर रखें, फिर अपने सिर को हथेलियों के बीच रखते हुए धीरे-धीरे पैरों को ऊपर उठाकर संतुलन बनाएं। जब आपके शरीर का वजन आपके सिर और बाजुओं पर महसूस होने लगे, तब घुटनों को मोड़कर धीरे से छाती के पास लाएं। यह पहली बार अभ्यास करने वालों के लिए एक अच्छी शुरुआती मुद्रा है।

इस आसन से पाचन तंत्र को काफी फायदा मिलता है। यह आसन पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे कब्ज, गैस और अपच को दूर करने में मदद करता है।

नियमित शीर्षासन से न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है, मगर इसके अभ्यास से पहले कई सावधानियां रखनी चाहिए और प्रेग्नेंट महिलाओं, हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग या क्रोनिक पेन से पीड़ित लोगों को इसे न करने की सलाह दी जाती है।

[AK]

"हैंडस्टैंड करती हुई लड़की, योग अभ्यास में संतुलन और ताकत दिखाते हुए|
खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com