अजीबोगरीब मामला: शिकायत करने आए व्यक्ति का ही कटा चालान

यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया पुलिस के बड़े अधिकारियों ने इस फोटो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।
अजीबोगरीब मामला: शिकायत करने आए व्यक्ति का ही कटा चालान (Ians)

अजीबोगरीब मामला: शिकायत करने आए व्यक्ति का ही कटा चालान (Ians)

उत्तर प्रदेश 

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के नॉलेज पार्क (Knowlegde Park) थाना इलाके में एक मामला सामने आया है, जिसके मुताबिक ग्रेटर नोएडा में रहने वाला एक व्यक्ति पुलिस चौकी पहुंचा था, अपनी शिकायत दर्ज कराने। वहां पर उल्टा उसका ही चालान कट गया। शिकायत करने पहुंचे व्यक्ति की काली फिल्म चढ़ी हुई कार पुलिस चौकी के बाहर खड़ी हुई थी, जिसका फोटो खींचकर किसी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल दिया। मामले का पुलिस के बड़े अधिकारियों ने संज्ञान लिया और तुरंत पुलिस चौकी को निर्देशित किया कि काली फिल्म उतारी जाए और गाड़ी का चालान किया जाए।

<div class="paragraphs"><p>अजीबोगरीब मामला: शिकायत करने आए व्यक्ति का ही कटा चालान (Ians)</p></div>
घोर कलयुग: माँ बाप ने मेले में अपनी ही बेटी को बेचा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रांतर्गत चौकी अंसल पर सागर कसाना पुत्र जसवीर कसाना (Sagar Kasana S/O Jasveer Kasana) निवासी सेक्टर पी-3, ग्रेटर नोएडा, अपनी शिकायत लेकर चौकी पर आये थे। उनकी कार पर काली फिल्म लगी हुई थी। इस कार का पुलिस चौकी के साथ फोटो खींचकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और लिख दिया कि जब काली फिल्म लगी कार ही पुलिस चौकी के बाहर खड़ी है तो क्या होगा। फिर क्या था थोड़ी देर में यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया पुलिस के बड़े अधिकारियों ने इस फोटो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि तुरंत कार्रवाई की जाए। जिसके बाद पुलिसकर्मी चौकी के बाहर आए और शिकायतकर्ता की गाड़ी से पहले काली फिल्म हटाई और उसका 3000 का चालान किया।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com