DRDO की बड़ी उपलब्धि, बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि प्राइम' का परीक्षण सफल

मंत्रालय के अनुसार, मिसाइल के तीन सफल विकासात्मक परीक्षणों के बाद यह पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च था, जो सिस्टम की सटीकता और विश्वसनीयता की पुष्टि करता है।
DRDO की बड़ी उपलब्धि, बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का परीक्षण सफल(IANS)

DRDO की बड़ी उपलब्धि, बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का परीक्षण सफल

(IANS)

न्यूजग्राम हिंदी: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन/Defence Rasearch and Development Organisation) (डीआरडीओ/DRDO) ने नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि प्राइम (Agni Prime)' का सफल परीक्षण किया। मिसाइल का परीक्षण ओडिशा (Odisha) के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (Dr. APJ Abdul Kalam) से किया गया। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि मिसाइल का परीक्षण अपने उद्देश्यों में सफल रहा। मंत्रालय के अनुसार, मिसाइल के तीन सफल विकासात्मक परीक्षणों के बाद यह पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च था, जो सिस्टम की सटीकता और विश्वसनीयता की पुष्टि करता है।

मंत्रालय ने कहा, यह परीक्षण 7 जून की रात में किया गया। रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे रेंज इंस्ट्रूमेंटेशन को दो डाउन-रेंज जहाजों सहित विभिन्न स्थानों पर टर्मिनल बिंदु पर तैनात किया गया था, ताकि उड़ान डेटा को कैप्चर किया जा सके।

<div class="paragraphs"><p>DRDO की बड़ी उपलब्धि, बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का&nbsp;परीक्षण&nbsp;सफल</p><p>(IANS)</p></div>
World Asthma Day: आपके शरीर में होने वाले ये बदलाव देते हैं अस्थमा अटैक के संकेत

डीआरडीओ और सामरिक बल कमान के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस परीक्षण को देखा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इस परीक्षण के लिए डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को बधाई दी।

<div class="paragraphs"><p>मिसाइल का सफल परीक्षण</p><p>(Ians)</p></div>

मिसाइल का सफल परीक्षण

(Ians)

रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने डीआरडीओ प्रयोगशालाओं की टीमों और परीक्षण में शामिल होने वालों की सराहना की।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com