सपनों की खातिर अपने बच्चों को 500-500 में बेच रहे मां-बाप

अब वे ट्रेनों के बजाय बसों में बच्चों की तस्करी कर रहे हैं, इसलिए बच्चों का पता लगाना और उन्हें छुड़ाना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
बच्चों को 500-500 में बेच रहे मां-बाप (IANS)
बच्चों को 500-500 में बेच रहे मां-बाप (IANS)

न्यूजग्राम हिंदी: देश के विभिन्न हिस्सों, विशेषकर बिहार (Bihar) में माता-पिता अपने बच्चों को, झूठे वादों व अच्छी पढ़ाई व कमाई का सपना दिखाने वाले तस्करों को 500 रुपये में बेच रहे हैं। इन बच्चों को दयनीय हालत में रहना पड़ता है। चूड़ी (Bangles) इकाइयों को बेचे जाने के बाद, उन्हें दिन में एक बार भोजन दिया जाता है, लगातार 18 घंटे काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। न तो बच्चों के माता-पिता और न ही इन बच्चों को कोई पारिश्रमिक मिलता है, जो उनसे वादा किया जाता है। ये विवरण बचपन बचाओ आंदोलन (Bachpan Bachao Andolan) के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया, जिसने जून में राजस्थान (Rajasthan) से लगभग 189 बच्चों को बचाने में मदद की है।

एक अधिकारी ने कहा, इन दिनों तस्करों ने चलन बदल दिया है। अब वे ट्रेनों के बजाय बसों में बच्चों की तस्करी कर रहे हैं, इसलिए बच्चों का पता लगाना और उन्हें छुड़ाना चुनौतीपूर्ण हो गया है।

बच्चों को 500-500 में बेच रहे मां-बाप (IANS)
Health tips: क्या आप भी काफी देर एक ही जगह बैठे रहते हैं? आज ही जाने नुकसान

इन बच्चों की शिक्षा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, विभिन्न जिलों में बाल कल्याण समिति के निर्देश पर बच्चों को बाल देखभाल संस्थानों में भेज दिया गया है। अब शिक्षा कहां और कैसे हो सकती है, इस पर बाल कल्याण समिति निर्णय लेगी।

इस बीच, बचपन बचाओ आंदोलन के एक अधिकारी, जिन्होंने इन बच्चों को बचाने में मदद की, ने कहा, बाल मजदूरी (Child Labour) कर रहे 8 से 17 साल की उम्र के 189 बच्चों को राजस्थान से बचाया गया है, इनमें से 72 जयपुर (Jaipur) के हैं। इनमें से अधिकतर बच्चे चूड़ी बनाने वाली इकाइयों में काम कर रहे थे।

पांच वर्षों में राजस्थान से 2,295 बच्चों को बचाया गया है, इनमें से 1,269 बच्चों को जयपुर से बचाया गया है।

उन्होंने कहा, बचाए गए अधिकतम बच्चे बिहार से हैं और कुछ राजस्थान से भी हैं। वे चूड़ी बनाने, ऑटोमोबाइल गैरेज, ढाबों, सिलाई इकाइयों में लगे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि ज्यादातर तस्कर बिहार से आते हैं और कोविड के बाद से उन्होंने अपने तौर-तरीकों में बदलाव किया है। पहले ट्रेनें तस्करी का सबसे आम तरीका हुआ करती थीं, अब ये तस्कर बसों में स्थानांतरित हो गए हैं।

बाल श्रम बच्चों के बचपन को लूटता है और यह उनके अधिकारों का पूर्ण उल्लंघन है। (Pexels)
बाल श्रम बच्चों के बचपन को लूटता है और यह उनके अधिकारों का पूर्ण उल्लंघन है। (Pexels)

उन्होंने कहा, वे इन बच्चों की तस्करी के लिए स्लीपर कोच बसें बुक करते हैं।

इस बीच, बचपन बचाओ आंदोलन के निदेशक मनीष शर्मा ने कहा, जून कार्रवाई का महीना है, जब हमारी पूरी टीम देश के कोने-कोने में बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराने के लिए लगातार काम कर रही है। हम हर दिन बच्चों को बचा रहे हैं और फिर भी कई बच्चे आज भी बाल मजदूरी में जी रहे हैं।

राज्य सरकारें और पुलिस टीम हमारी बहुत मदद कर रही है, हमारी लड़ाई बाल श्रम के बारे में सामाजिक मानसिकता के खिलाफ है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com