दिल्ली भाजपा नेता को खालिस्तानी अमृतपाल सिंह का धमकी भरा फोन

बख्शी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि 'अमृतपाल सिंह' ने उसे खालिस्तानी विरोधी गतिविधियों से दूर रहने के लिए कहा, नहीं तो वह उन्हें मार देगा।
दिल्ली भाजपा नेता को खालिस्तानी अमृतपाल सिंह का धमकी भरा फोन (IANS)

दिल्ली भाजपा नेता को खालिस्तानी अमृतपाल सिंह का धमकी भरा फोन (IANS)

भाजपा नेता इंप्रीत सिंह बख्शी

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: दिल्ली (Delhi) भाजपा नेता इंप्रीत सिंह बख्शी ने सोमवार को आरोप लगाया कि उन्हें एक खालिस्तानी (Khalistani) कार्यकर्ता का फोन आया, जिसने भगोड़ा खालिस्तानी कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) होने का दावा किया और अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में भारतीय दूतावासों पर हमले के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर विरोध करने के लिए उन्हें धमकी दी। बख्शी ने इस संबंध में लाजपत नगर (Lajpat Nagar) थाने में मामला दर्ज कराया है। सिख नेता ने खालिस्तानियों के खिलाफ ट्वीट किया था, जिसमें कहा था कि भारतीय सिख हमेशा भारत के साथ रहेंगे। बख्शी ने कहा- मुझे लगता है कि वह ट्वीट अलगाववादियों को पसंद नहीं आया, क्योंकि मैं उनके एजेंडे से सहमत नहीं हूं। मुझे अंतर्राष्ट्रीय नंबर (प्लस1-412-557-8773) से धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को अमृतपाल सिंह बताया और फिर मुझे धमकी देने लगा।

<div class="paragraphs"><p>दिल्ली भाजपा नेता को खालिस्तानी अमृतपाल सिंह का धमकी&nbsp;भरा&nbsp;फोन (IANS)</p></div>
Homi J. Bhabha Death Anniversary: छुट्टियाँ मनाने आये भारत और बन गये परमाणु ऊर्जा के जनक

बख्शी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि 'अमृतपाल सिंह' ने उसे खालिस्तानी विरोधी गतिविधियों से दूर रहने के लिए कहा, नहीं तो वह उन्हें मार देगा। उन्होंने मुझे धमकी दी कि मेरा काम उनके खिलाफ है और सिखों का देशद्रोही होना मुझे महंगा पड़ेगा। देश विरोधी खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ लगातार विभिन्न मंचों पर आवाज उठाने वाला मैं एक सिख हूं, इसे देखते हुए मेरी गुजारिश है कि मुझे पर्याप्त सुरक्षा दी जाए।

पुलिस बख्शी का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com