दिल्ली मेट्रो में महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने वाला शख्स गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा, टकराव होने पर राजेश ने मेट्रो ट्रेन में सवार हुए बिना वहां से भागने का प्रयास किया।
दिल्ली मेट्रो में महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने वाला शख्स गिरफ्तार(Wikimedia Commons)

दिल्ली मेट्रो में महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने वाला शख्स गिरफ्तार

(Wikimedia Commons)

दिल्ली पुलिस

न्यूजग्राम हिंदी: दिल्ली मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro Station) पर चार अप्रैल को लिफ्ट के अंदर एक महिला का यौन उत्पीड़न (Sexual harassment) करने के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान राजेश कुमार (Rajesh Kumar) के रूप में हुई है, जो एक निजी अस्पताल में हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत है।

पुलिस के मुताबिक, राजेश ने दक्षिणी दिल्ली के जसोला मेट्रो स्टेशन (Jasola Metro Station) पर एक लिफ्ट में पीड़िता को गलत तरीके से छुआ और अपने गुप्तांगों को खोल दिया।

<div class="paragraphs"><p>दिल्ली मेट्रो में महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने वाला शख्स&nbsp;गिरफ्तार</p><p>(Wikimedia Commons)</p></div>
100 वर्षों से अधिक समय से गायब यह ट्रेन आज तक नहीं मिली, 104 यात्री थे सवार

यह घटना सुरक्षा कैमरे के फुटेज में कैद हो गई और स्थानीय खुफिया ने आरोपियों की पहचान करने और उनका पता लगाने में मदद की।

अधिकारी ने कहा, टकराव होने पर राजेश ने मेट्रो ट्रेन में सवार हुए बिना वहां से भागने का प्रयास किया।

पुलिस द्वारा प्रताड़ना से संबंधित कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता पेशे से आर्किटेक्ट (Architect) है और उसने घटना के वक्त आरोपी की हरकत पर आपत्ति जताई थी।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com