इंटरनेट के अविष्कार की कहानी, 29 अक्टूबर अन्तर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस

वर्ष 2005 से प्रत्येक 29 अक्टूबर को हम इंटरनेट प्रसारण की वर्षगांठ (Anniversary) के रूप में मनाते हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस
अन्तर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवसWikimedia

अगर आप से पूछा जाए कि मानव इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण अविष्कार कौन सा है तो आपका जवाब क्या होगा? मानव इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण अविष्कार 29 अक्टूबर को हुआ अविष्कार माना जाता है। कोई भी अविष्कार बिना इंटरनेट (Internet) के होना संभव नहीं था। वर्ष 2005 से प्रत्येक 29 अक्टूबर को हम इंटरनेट प्रसारण की वर्षगांठ (Anniversary) के रूप में मनाते हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस (International Internet Day) इंटरनेट के निर्माण में मदद करने वाले लोगों के लिए मनाया जाता है। इंटरनेट के अविष्कार ने हमारा जीवन हमेशा के लिए बदल दिया। आज हम आपको इंटरनेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जैसे कि यह कैसे और कब विकसित हुआ के बारे में बताएंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस
‘Internet Manifesto’ : भारत ने इस समझौते से बनाई दूरी

क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया कि सबसे पहले इंटरनेट का इस्तेमाल किसने किया होगा?

तो हम बता दें कि अमेरिका (America) के डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस (Department of Defence) ने सबसे पहले इंटरनेट की खोज की यदि इस खोज की माने तो अमेरिका ने ही सबसे पहले इंटरनेट का इस्तेमाल किया। और इंटरनेट की खोज का श्रेय अमेरिका के कंप्यूटर वैज्ञानिक Bob Kahn और Vinton Cerf को जाता है।

लेकिन सबसे पहले इंटरनेट का सफलतापूर्वक इस्तेमाल ब्रिटेन (Britain) के डाकघर में किया गया था।

भारत में इंटरनेट सुविधा 14 अगस्त 1995 को शुरू की गई थी। उस समय इंटरनेट की स्पीड काफी कम थी।

इंटरनेट
इंटरनेटWikimedia

इंटरनेट को समझने के लिए आपको इसके दो मुख्य घटक हार्डवेयर और प्रोटोकॉल को एक साथ देखना होगा।

पहला घटक हार्डवेयर वह केबल हैं जो आपके सामने हर सेकंड सूचनाओं कि टेराबाइट पहुंचाते हैं। अन्य बहुत से हार्डवेयर जो इंटरनेट का साथ देते हैं इनमें सेल फोन टावर, सर्वर, रेडियो, सेटेलाइट, स्मार्टफोन, राउटर आदि शामिल हैं। ये सभी उपकरण एक साथ मिलकर नेटवर्क का जाल बनाते हैं।

दूसरा घटक प्रोटोकॉल नियमों को एक ऐसा समूह हैं जिसका अनुसरण कर मशीनें कार्य को पूरा करती हैं।

(PT)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com