घने कोहरे के कारण एक बार फिर 314 ट्रेनें रद्द

कोहरे के चलते मंगलवार को भारतीय रेलवे ने 314 ट्रेन रद्द, 25 ट्रेनों का समय बदला और 8 ट्रेनों का रूट डायवर्ट(Divert) कर दिया है।
 कोहरे के चलते भारतीय रेलवे ने 314 ट्रेन रद्द

 कोहरे के चलते भारतीय रेलवे ने 314 ट्रेन रद्द

भारतीय रेलवे  (IANS)

Published on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: देश में कोहरे की मार के चलते एक बार फिर ट्रेन रद्द(Cancel) होने का सिलसिला शुरू हो गया। ऐसे में यदि आप भी आज रेलवे से सफ़र करने वाले हैं तो कैंसिल हुई ट्रेनों में अपनी ट्रेन को चेक कर लें। भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाईट पर आप इन कैंसिल की गयी ट्रेनों की सूचि देख सकते हैं।

कोहरे के चलते मंगलवार को भारतीय रेलवे ने 314 ट्रेन रद्द, 25 ट्रेनों का समय बदला और 8 ट्रेनों का रूट डायवर्ट(Divert) कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली पहुंचने वाली 10 ट्रेन लेट भी चल रही हैं। खराब मौसम और ट्रैक की मरम्मत और निर्माण कार्य के चलते भारतीय रेलवे ने मंगलवार को 314 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें झारखंड एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की कई ट्रेनें शामिल हैं, जो मंगलवार को नहीं चलेंगी।

<div class="paragraphs"><p>&nbsp;कोहरे के चलते भारतीय रेलवे ने 314 ट्रेन रद्द</p></div>

 कोहरे के चलते भारतीय रेलवे ने 314 ट्रेन रद्द

भारतीय रेलवे  (Wikimedia Commons)



भारतीय रेलवे के मुताबिक मंगलवार को 275 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। वहीं 39 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। इसके साथ ही 25 ट्रेनों का समय भी बदला गया है। इसके अलावा मंगलवार को 8 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है।

<div class="paragraphs"><p>&nbsp;कोहरे के चलते भारतीय रेलवे ने 314 ट्रेन रद्द</p></div>
रेलवे का यात्रियों को लोहड़ी का तोहफ़ा, चलेगी स्पेशल ट्रेन



जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उन प्रमुख ट्रेनों में फरुखनगर - दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली सराय रोहिल्ला - फरुखनगर, हावड़ा जंक्शन - नई दिल्ली, पठानकोट - जौलमुखी रोड, धुरी जंक्शन - बठिंडा, आसनसोल - बोकारो स्टील सिटी, प्रतापगढ़ जंक्शन - वाराणसी शामिल हैं। इस वेबसाईट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes आपको मदद मिल जाएगी या फिर आप NTES के एप पर भी देख सकते हैं।

वहीं कानपुर सेंट्रल - नई दिल्ली, विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर - आनंद विहार टर्मिनल, महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली - गया जंक्शन, कुंभ एक्सप्रेस देहरादून - हावड़ा, शान ए पंजाब एक्सप्रेस नई दिल्ली - अमृतसर जंक्शन, पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल - कामाख्या हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर, झारखंड एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल हटिया और लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी ट्रेनें भी रद्द हैं।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com