न्यूज़ग्राम हिंदी: बैसाख(Baisakhi 2023) के महीने में मेष संक्रांति के अवसर पर बैसाखी का त्योहार मनाया जाता है। देश के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग नाम से मनाए जाने वाले इस त्योहार पर इस बार सिख समुदाय को पाकिस्तान उच्चायोग(Pakistan Highcommission) से एक बड़ी सौगात मिली है।
पाकिस्तान के गुरुद्वारे पंजा साहिब में खालसा सजना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत से 2586 सिखों का एक जत्था आज पाकिस्तान रवाना हुआ। 9 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे 18 अप्रैल को वापस भारत आजाएंगे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा इन सभी यात्रियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पाकिस्तान के प्रभारी सलमान शरीफ ने इस मौके पर सभी तीर्थयात्रियों को बधाई दी और उनका स्वागत किया। डेरा साहिब, पंजा साहिब, ननकाना साहिब, और करतारपुर साहिब की यात्रा करते हुए यह तीर्थ यात्री 18 को वतन वपस लौटेंगे। जत्थे के नेता अमरजीत सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के इन खूबसूरत गुरुद्वारा जाने का सपना हर सिख का होता है। इसके साथ ही उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को धन्यवाद किया।
बताते चलें कि पिछले साल 1496 तीर्थयात्रियों ने वीजा के लिए अप्लाई किया था लेकिन इसमें से 586 का वीजा रद्द कर दिया गया था।
VS