'वे BJP से भी ज्यादा भ्रष्ट...', 'AAP' में पड़ी फूट, पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल पर लगाए संगीन आरोप!

अन्ना आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी (AAP), जिसका उदय 26 नवंबर 2012 को हुआ था। कहा जाता है कि केजरीवाल एंड कंपनी ने इस दिन को जानबूझकर चुना गया था क्योंकि यह भारत का 'संविधान दिवस' है।
तस्वीर में अरविन्द केजरीवाल और बीजेपी पार्टी का झंडा
'AAP' के नेताओं ने केजरीवाल पर लगाए संगीन आरोप!X
Published on
Updated on
5 min read

Summary

  • मोरबी की परिवर्तन सभा में AAP के सह-प्रभारी हितुभा राठौड़ का सार्वजनिक इस्तीफा, पार्टी पर बीजेपी से ज्यादा भ्रष्ट होने का आरोप।

  • आम आदमी पार्टी पर शराब नीति, मनी लॉन्ड्रिंग, वक्फ बोर्ड, मोहल्ला क्लिनिक और शीश महल जैसे कई बड़े भ्रष्टाचार के आरोप।

  • भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से बनी AAP अब आंतरिक कलह और आरोपों के चलते गुजरात चुनाव से पहले संकट में।

अन्ना आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी (AAP), जिसका उदय 26 नवंबर 2012 को हुआ था। कहा जाता है कि केजरीवाल एंड कंपनी ने इस दिन को जानबूझकर चुना गया था क्योंकि यह भारत का 'संविधान दिवस' है। अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने मिलकर इस पार्टी की स्थापना की थी, लेकिन किसने सोचा था कि भ्रष्टाचार मिटाने के इरादे से आई इस पार्टी पर खुद भ्रष्टाचार में लिप्त होने के इल्जाम लगने शुरू हो जाएंगे।

आलम तो ये हो चुका है कि पार्टी खुद आंतरिक कलह से जूझ रही है और पार्टी के नेताओं ने ही केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है। उन्होंने यहाँ तक कह दिया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी से भी ज्यादा भ्रष्ट है। क्या है पूरा मामला आइये समझते हैं।

AAP से भी ज्यादा भ्रष्ट है बीजेपी

दरअलस, मामला गुजरात के मोरबी का है, जहाँ रावापर रोड पर आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा एक परिवर्तन सभा आयोजित की गई थी और यहीं एक बड़ा राजनीतिक हंगामा देखने को मिला। रविवार को आयोजित हुए इस सभा में पार्टी नेता गोपाल इटालिया और इसुदान गढ़वी सभा को संबोधित कर रहे थे।

अपने भाषण में वो राजनीतिक बदलाव की बात कर रहे थे लेकिन इसी बीच पार्टी के ही सह-प्रभारी हितुभा राठौड़ ने सबके सामने इस्तीफा दे दिया। ये देखकर हर कोई हैरान रह गया और आम आदमी पार्टी (AAP) की राजनीति में भूचाल आ गया।

सभा के शोर-शराबे के बीच हितुभा राठौड़ ने अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि केजरीवाल की पार्टी में बीजेपी से भी ज्यादा भ्रष्टाचार है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में आम और छोटे कार्यकर्ताओं की कोई अहमियत नहीं है और अरविन्द केजरीवाल सिर्फ अमीर लोगों के लिए काम करते हैं।

आम आदमी पार्टी (AAP) गरीबों के लिए काम नहीं करती है। राठौड़ ने लोगों से यह अपील भी की, कि वो ऐसी पार्टी में बिल्कुल शामिल ना हों, जो सिर्फ अमीरों का मंच बनकर रह गई है।

गुजरात में दिल्ली से गुंडे आएँगे

हितुभा राठौड़ यहीं नहीं रुके। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें मंच पर जाने से रोका गया। गोपाल इटालिया के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए, राठौड़ बोले कि ये पार्टी पुलिस को “टॉमी” कहती है और उनके गले में पट्टा डालने की बात करती है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनी, तो यहाँ ये लोग दिल्ली से गुंडे लेकर आएँगे और यहाँ “गुंडाराज” कायम करेंगे। हितुभा राठौड़ का कहना है कि पार्टी के भीतर तानाशाही जैसा माहौल है, जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर सकते। यही कारण है कि वो पार्टी से नाता तोड़ रहे हैं।

गोपाल इटालिया ने बीजेपी को घेरा

एक तरफ जहाँ सभा में आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी ताकत और जीत की बातें कर रही थी, तो वहीं दूसरी ओर सड़क पर पार्टी के स्कार्फ बिखरे पड़े थे। यह देखकर लोग नाराज़गी जताते हुए कह रहे थे, “इन स्कार्फ पर चलो।” हितुभा राठौड़ के बयान ने इस सभा का पूरा मकसद ही पलट दिया। इसके बाद मंच से विसावदर के विधायक गोपाल इटालिया ने बीजेपी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के विधायक अधिकारियों से काम नहीं करवा पा रहे हैं और अगर व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों पर दबाव ऐसे ही बना रहा तो राजनीतिक बदलाव तय है, लेकिन राठौड़ द्वारा किये गए विद्रोह ने गोपाल इटालिया के दावों पर सवाल खड़े कर दिए।

बता दें कि यह परिवर्तन सभा मोरबी में पार्टी की ताकत दिखाने और चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में भरोसा बढ़ाने के लिए रखी गई थी। लेकिन इसके बजाय इस घटना ने पार्टी की अंदरूनी कलह को उजागर कर दिया, जो आने वाले समय में AAP के लिए चुनौती बन सकती है। गुजरात चुनाव में अब बस एक साल का समय रह गया है। अगले साल 2027 में चुनाव होने हैं।

आम आदमी पार्टी पर पहले भी लगे हैं भ्रष्टाचार के आरोप

जैसा कि हमने शुरुआत में ही कहा था कि आम आदमी पार्टी (AAP) भ्रष्टाचार मिटाने के इरादे से राजनीति में आई थी लेकिन इस पार्टी पर ही भ्रष्टाचार के कीचड़ लग चुके हैं। अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) पर लगे ये 5 भ्रष्टाचार के आरोप काफी चर्चित भी हुए थे:-

  1. दिल्ली आबकारी नीति (Liquor Policy): आम आदमी पार्टी (AAP) पर आरोप लगा कि उन्होंने 2021-22 की शराब नीति को निजी व्यापारियों को फायदा पहुँचाने के लिए बदला। इसके लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी। इस मामले में केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल भी गए थे। फिलहाल मामला अभी कोर्ट में चल रहा है।

  2. हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग (Satyendar Jain Case): ये मामला 2015-16 के दौरान का है। इसमें ED ने सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी चार कंपनियों के जरिए 4.81 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की थी। जैन ने शेल कंपनियों के जरिये कोलकाता के एंट्री ऑपरेटर्स से पैसा लिया था। ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है लेकिन सत्येंद्र जैन बेल पर बाहर हैं।

  3. दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाला (Amanatullah Khan Case): साल 2020 में अमानतुल्लाह खान पर आरोप लगा कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में 32 लोगों की अवैध भर्ती की। साथ ही ये भी आरोप है कि उन्होंने बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से लीज पर दिया। उनपर भ्रष्टाचार और सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप है। इस मामले में ED और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कई बार छापेमारी और गिरफ्तारियां की हैं। 2022 में अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी भी हुई थी। ये गिरफ्तारी ACB ने जबकि 2024 में ED ने उन्हें गिरफ्तार किया था। अमानतुल्लाह खान फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

  4. मोहल्ला क्लिनिक 'फर्जी टेस्ट' मामला: 2023 के अंत में यह बात सामने आई कि दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिकों में फर्जी मरीजों के नाम पर लाखों लैब टेस्ट किए गए। मकसद था कि निजी लैब को फायदा पहुँचाया जाए और इसके लिए टेस्ट में उन लोगों के भी नाम दिखाए गए, जो कभी क्लिनिक गए ही नहीं थे। इस मामले की जाँच अभी चल रही है।

  5. शीश महल घोटाला: ये मामला अप्रैल 2023 में सामने आया था। अरविन्द केजरीवाल पर यह आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते अपने आवास (6, फ्लैगस्टाफ रोड) के रेनोवेशन पर 45 से 52 करोड़ रुपये सरकारी पैसा खर्च किया। विपक्षी पार्टियों ने इसे शीश महल घोटाले का नाम दिया था। CBI और सतर्कता विभाग (Vigilance Department) द्वारा इसकी जाँच अभी की जा रही है।

तस्वीर में अरविन्द केजरीवाल और बीजेपी पार्टी का झंडा
AAP बदले की भावना से भर चुकी है: बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com