अमृतसर : पाकिस्तान से जुड़े ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड, सात आरोपी गिरफ्तार

अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में ड्रग्स व हथियार बरामद किए।
अमृतसर पुलिस द्वारा बरामद पिस्टल और ड्रग्स से भरी बोरी की तस्वीर|
अमृतसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में पाकिस्तान से जुड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश|IANS
Author:
Published on
Updated on
1 min read

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये ड्रग्स पाकिस्तान से भारत में लाई जा रही थी और पंजाब (Punjab) में छोटे-छोटे ग्रुप्स के जरिए डिस्ट्रीब्यूट की जा रही थी। इन ग्रुप्स का संचालन सोशल मीडिया के जरिए होता था। इनके द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ चैटिंग या मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि ड्रग्स का कारोबार करने के लिए भी किया जा रहा था।

पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि यह गिरोह और कहां-कहां तक फैला हुआ है और इससे कौन-कौन से लोग जुड़े हुए हैं ताकि पूरे नेटवर्क को खत्म किया जा सके।

पंजाब पुलिस का कहना है कि वह ड्रग्स तस्करी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। राज्य को ड्रग्स से मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और पुलिस हर स्तर पर सतर्क है। आम लोगों से भी अपील है कि अगर किसी को किसी तरह की ड्रग्स (Drugs) या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।

इससे पहले 28 दिसंबर को फाजिल्का में भी पंजाब पुलिस ने नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। पुलिस ने पांच किलो से ज्यादा हेरोइन के साथ एक ड्रग तस्कर को पकड़ लिया था। यह ऑपरेशन फाजिल्का राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर किया गया।

जांच में पता चला कि हेरोइन पाकिस्तान स्थित तस्करों ने ड्रोन के जरिए भेजी थी और इसे आगे पूरे राज्य में फैलाया जाना था। पुलिस की समय पर कार्रवाई की वजह से यह खेप पकड़ी गई और तस्कर को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया।

[AK]

अमृतसर पुलिस द्वारा बरामद पिस्टल और ड्रग्स से भरी बोरी की तस्वीर|
पंजाब : अमृतसर में ड्रोन से भेजी गई 12 किलो से अधिक हेरोइन बरामद

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com