जम्मू-कश्मीर : गांदरबल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ₹10 करोड़ से अधिक की कोकीन बरामद, दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में पुलिस ने ₹10 करोड़ से अधिक मूल्य की कोकीन बरामद कर ड्रग तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका दिया।
गांदरबल में पुलिस ने ₹10 करोड़ की कोकीन बरामद|
गांदरबल में पुलिस ने ₹10 करोड़ से अधिक की कोकीन बरामद की, दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

यह अभियान 8 दिसंबर 2025 को शुरू हुए विशेष नाका चेकिंग ऑपरेशनों से आरंभ हुआ। इस दौरान गांदरबल पुलिस ने एक ड्रग पेडलर मोहम्मद इरफान भट, पुत्र गुलाम नबी भट, निवासी खारबाग वाकुरा, गांदरबल, को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन गांदरबल में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर नंबर 200/2025 दर्ज की गई और जांच शुरू की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी गांदरबल खलील अहमद पोसवाल ने एडिशनल एसपी गांदरबल ओवैस लून की देखरेख में एक विशेष जांच टीम गठित की। टीम का उद्देश्य उच्च मूल्य वाले नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल सप्लायर्स के पिछले और आगे के लिंक्स का पता लगाना था। जांच अधिकारी एसआई गुलजार हुसैन ने ड्रग नेटवर्क को उजागर करने में अथक प्रयास किए।

अदालत से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर सुंबल, शादिपोरा, जकुरा और अन्य संदिग्ध स्थानों पर समन्वित तलाशी अभियान चलाए गए। लगातार जांच के नतीजे में पुलिस ने एक और कुख्यात ड्रग पेडलर मकसूद हुसैन खान, पुत्र अब्दुल मजीद खान, निवासी हजरतबल श्रीनगर (वर्तमान पता गोरीपोरा, सनत नगर) को पहचानकर हिरासत में लिया।

16-17 दिसंबर 2025 को उनके किराए के मकान पर तलाशी के दौरान पुलिस ने लगभग 1 किलोग्राम वजन वाले कोकीन जैसे पदार्थ के दो पैकेट बरामद किए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹10 करोड़ से अधिक आंकी गई है। इसके अलावा एक वाहन, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जब्त किए गए।

पुलिस का कहना है कि इस कीमती नशीले पदार्थ के स्रोत, सप्लाई चेन और इंटर-स्टेट या इंटरनेशनल कनेक्शन्स का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगियां होने की संभावना है।

गांदरबल पुलिस ने ड्रग ट्रैफिकिंग (Drug Trafficking) के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया है। साथ ही जनता से अपील की गई है कि ड्रग्स के दुरुपयोग या तस्करी (Smuggling) संबंधी किसी भी जानकारी को साझा करें ताकि नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सके।

[AK]

गांदरबल में पुलिस ने ₹10 करोड़ की कोकीन बरामद|
श्रीनगर पुलिस ने कुख्यात ड्रग तस्कर के पिता की दो करोड़ की संपत्ति जब्त की

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com