गोवा हादसा : क्लब मालिक सौरभ और गौरव के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

गोवा के अरपोरा में हुए हादसे के बाद पुलिस ने फरार क्लब मालिक सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।
गोवा हादसे का दृश्य, जिसमें नुकसान दिखाई दे रहा है।
गोवा हादसे के बाद फरार क्लब मालिक सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

गोवा पुलिस (Goa Police) के अनुसार, घटना के बाद से दोनों आरोपियों ने गोवा छोड़ दिया है और अब देश से बाहर जाने की कोशिश में हैं, जिसे देखते हुए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। सभी एयरपोर्ट और पुलिस स्टेशनों पर इन दोनों आरोपियों की फोटो भेजकर हाई अलर्ट किया गया है। नाइट क्लब के मालिकों के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। पुलिस ने उन पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी (Arrest) के लिए कई टीमों का गठन किया गया है जो लगातार इनकी तलाशी कर रही है, जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं इससे पहले गोवा के पुलिस महानिदेशक ने दोनों आरोपियों पर एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया था कि क्लब के दो मालिकों, मैनेजर, निवेशक, और कई अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। साथ ही क्लब के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, हालांकि क्लब मालिक फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

दरअसल, पूरा हादसा शनिवार-रविवार दरमियानी रात का था। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट (Fire Department) की जांच चल रही है।

इस बीच, मामले से जुड़े चार गिरफ्तार लोगों को रविवार देर रात बारदेज जिला अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने चारों मैनेजरों को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

वहीं, गोवा पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से फरार मालिकों के सिलसिले में भोला नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जांचकर्ता नाइटक्लब और सौरभ और गौरव लूथरा के साथ उसके संबंधों की जांच कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस चल रही जांच के तहत गोवा पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है।

इसके अलावा, क्लब के संचालन के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। एक पुलिस टीम भोला को हिरासत में लेने के लिए गोवा से दिल्ली गई थी और अब उसे आगे की जांच के लिए वापस गोवा लाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से पीड़ितों के प्रति अनुग्रह राशि का ऐलान किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल से पोस्ट करके बताया कि पीएमएनआरएफ से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया गया था।

[AK]

गोवा हादसे का दृश्य, जिसमें नुकसान दिखाई दे रहा है।
गोवा के नाइट क्लब में महिला ने DIG को जड़ा थप्पड़, जानिए क्यों

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com