CUET यूजी परीक्षा 13 केंद्रों पर हुई रद्द हजारों बच्चे हुए प्रभावित

देश के 245 शहरों में 455 केंद्रों में CUET (यूजी) परीक्षा का चौथा चरण सुचारू रूप से आयोजित किया गया।
CUET यूजी परीक्षा 13 केंद्रों पर हुई रद्द हजारों बच्चे हुए प्रभावित
CUET यूजी परीक्षा 13 केंद्रों पर हुई रद्द हजारों बच्चे हुए प्रभावितIANS

बुधवार को देश के 245 शहरों में 455 केंद्रों में CUET (यूजी) परीक्षा का चौथा चरण सुचारू रूप से आयोजित किया गया। इनमें से परीक्षा 13 केंद्रों में पहली और दूसरी शिफ्ट की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी। इसके कारण 8693 परीक्षार्थी प्रभावित हुए। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा रद्द कर दी गई है, उन्हें गुरुवार को उनकी नई तिथि के बारे में सूचित किया जाएगा। इन परीक्षाओं को 25 अगस्त 2022 को आयोजित करने का प्रस्ताव है।

UGC चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि परीक्षा बुधवार को दो पालियों में 1,45,885 उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई। कुछ अपरिहार्य तकनीकी कारणों से, बुधवार को 13 केंद्रों में पाली 1 और पाली 2 की परीक्षा रद्द कर दी गई। 1,45,885 उम्मीदवारों में से कुल 8693 परीक्षार्थी इससे प्रभावित हुए। दोनों पालियों के 1,45,885 उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों की संख्या (44033) अधिकतम थी, जिसके बाद 25131 छात्रों के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दमन और दीव, गोवा, लेह, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, पुडुचेरी और त्रिपुरा में एक-एक केंद्र थे।

बुधवार को जिन परीक्षा केंद्रों में CUET (यूजी) परीक्षा आयोजित की गई उनमें नवसारी, ईटानगर, बारपेटा, नलबाड़ी, अररिया, आरा, बेगूसराय, बेतिया जैसे दूरस्थ शहर शामिल हैं। भभुआ, बक्सर, जम्मू, समस्तीपुर, बिलासपुर, देवघर, कारगिल, लेह, मुरैना, बेहरामपुर, भद्रक, जाजपुर, झारसुगुड़ा, संबलपुर, श्रीगंगानगर, बलिया, बस्ती, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, सोनभद्र, श्रीनगर (उत्तराखंड) भी शामिल हैं।

विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट दाखिलों के लिए हो रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET यूजी) का एक नया चरण बुधवार से शुरू हुआ है। इस चरण चरण में 17 अगस्त के अलावा 18 और 20 अगस्त को CUET की परीक्षा होनी है। चौथे चरण की इन परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को पिछले सप्ताह प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। इस चरण में कुल 3.72 लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे। अब तक लगभग 6.31 लाख छात्रों ने सीयूईटी यूजी की परीक्षाएं दी हैं।

CUET यूजी परीक्षाओं के माध्यम से देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत कुल 91 विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले दिए जाएंगे। यह परीक्षाएं फस्र्ट ईयर में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही हैं।

CUET यूजी परीक्षा 13 केंद्रों पर हुई रद्द हजारों बच्चे हुए प्रभावित
JEE परीक्षा के बिना होगा IIT डेटा साइंस पाठ्यक्रम में प्रवेश

CUET यूजी परीक्षाओं का पहला चरण बीते माह 15 जुलाई से शुरू हुआ था। यह परीक्षाएं इस महीनें 30 अगस्त तक चलेंगी। UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार कुमार के मुताबिक अधिकांश उम्मीदवारों को उनकी पसंद के शहर दिए गए हैं। बावजूद इसके लगभग 11 हजार उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें उनकी पसंद के परीक्षा केंद्र या शहर नहीं दिए जा सके। इन सभी छात्रों को अंतिम चरण की परीक्षा में स्थानांतरित कर दिया गया। इनकी परीक्षा 30 अगस्त 2022 को होगी।

जो उम्मीदवार 04, 05 और 06 अगस्त 2022 को आयोजित दूसरे चरण में तकनीकी कारणों से या फिर परीक्षा केंद्र रद्द होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके, उन्हें 24 से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाले छठे चरण की परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। इन छात्रों के एडमिट कार्ड 20 अगस्त 2022 को जारी किए जाएंगे।

(आईएएनएस/AV)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com