बिहार : मधुबनी में चाकूबाजी की घटना में दो की मौत, दो अन्य घायल

मधुबनी के नगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी में दो लोगों की मौत और दो घायल, पुलिस मामले की जांच में जुटी।
हाथ दिखाई दे रहा है।
मधुबनी में चाकूबाजी की घटना में दो लोगों की मौत और दो घायल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।IANS
Author:
Published on
Updated on
1 min read

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना नगर थाना क्षेत्र के लहेरियागंज मुसहरी दलित टोला में हुई। आरोप है कि नशे की हालत में बदमाश ने दलित टोला के लोगों पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिसमें रविवार की देर रात दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति नशे की हालत में रविवार की रात करीब 11 बजे दलित मोहल्ला पहुंचा और ताबड़तोड़ चाकू से हमला करने लगा। जो लोग बचाने भी आए, उन पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी चार लोगों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में देर रात दो लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान दीपक सदाय (Deepak Saday) (15) और रामबाबू सदाय (Rambabu Saday) (20) के रूप में की गई है, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी (Accused) की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

[AK]

हाथ दिखाई दे रहा है।
बिहार के मधुबनी के निजी स्कूल में टीचर की गोली मारकर हत्या

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com