सीएम ममता ने ईडी की छापेमारी को लेकर दो पुलिस थानों में दर्ज कराई शिकायत

कोलकाता, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ED की आई-पैक कार्यालय और प्रतीक जैन के घर छापेमारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
सीएम ममता बनर्जी बोलते हुए|
सीएम ममता बनर्जी ने ED की आई-पैक और प्रतीक जैन के घर छापेमारी के खिलाफ दो पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई।IANS
Author:
Published on
Updated on
1 min read

सूत्रों के मुताबिक, एक शिकायत कोलकाता पुलिस के शेक्सपियर सरानी पुलिस स्टेशन में और दूसरी इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।

हालांकि, दोनों शिकायतों में न तो किसी ईडी अधिकारी और न ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों का नाम लिया गया है। ये शिकायतें अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई हैं।

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा दो पुलिस स्टेशनों में दर्ज शिकायतों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री और पश्चिम बंगाल में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री ने एक बिजनेसमैन को बचाने के लिए खुद दो पुलिस स्टेशनों में शिकायत दर्ज कराई है।

मजूमदार ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री से रिक्वेस्ट करता हूं कि वह कम से कम अपनी कुर्सी की गरिमा बनाए रखें।"

कलकत्ता हाईकोर्ट की जस्टिस सुव्रा घोष की सिंगल जज बेंच आज ईडी की आई-पैक रेड से जुड़ी तीन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

मुख्य याचिका ईडी की तरफ से है, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने इन दो जगहों पर रेड और सर्च ऑपरेशन के दौरान सेंट्रल एजेंसी के अधिकारियों के सरकारी कामों में रुकावट डालकर अपने संवैधानिक पद का गलत इस्तेमाल किया।

ईडी (ED) की इस मुख्य याचिका के खिलाफ प्रतीक जैन और तृणमूल कांग्रेस की दो जवाबी याचिकाएं हैं।

[AK]

सीएम ममता बनर्जी बोलते हुए|
ममता बनर्जी के कार्यकाल में हुए 6 घोटालों की लिस्ट आई सामने, बंगाल चुनाव से पहले मचा हड़कंप

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com