

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16.25 ग्राम एमडीएमए बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹1.5 लाख बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन भी कब्जे में लिए हैं, जिनका इस्तेमाल यह लोग ड्रग सप्लाई नेटवर्क (Drug Supply Network) में कर रहे थे। गुरुवार को नारकोटिक्स सेल और सेक्टर-58 पुलिस टीम को सूचना मिली कि सेक्टर-60 क्षेत्र में कुछ युवक ड्रग की सप्लाई करने की फिराक में हैं।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की और मौके से दो युवक अभिनव प्रताप, निवासी ग्राम सोरखा, सेक्टर-116, नोएडा और करन जोशी, निवासी वंदना एनक्लेव, खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे अपना खर्च चलाने के लिए अलग-अलग माध्यमों से ऑनलाइन एमडीएमए मंगवाते थे। इसके बाद दोनों मिलकर मोबाइल फोन के जरिए ऑन-डिमांड ग्राहकों को मादक पदार्थ की सप्लाई करते थे।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि यह ड्रग किन ऑनलाइन स्रोतों से मंगाई जाती थी और इनके नेटवर्क में और कौन शामिल हो सकता है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों से 16.25 ग्राम एमडीएमए, कीमत लगभग ₹1.5 लाख , और दो मोबाइल फोन, जिनसे ग्राहक संपर्क किया जाता था, बरामद हुए। दोनों आरोपियों (Accused) के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे इनके नेटवर्क, सप्लाई चेन और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की भी जांच कर रही है।
[AK]