पीएम मोदी का बिहार-बंगाल दौरा, 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं, जहां वे भारत की सैन्य तैयारियों, क्षेत्रीय संपर्क और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाली महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी (PM Modi) बंगाल में परियोजनाओं के बारे में घोषना करते हुए
पीएम मोदी (PM Modi) का बिहार-बंगाल दौरा, 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटनIANS
Published on
Updated on
2 min read

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) अपनी यात्रा की शुरुआत कोलकाता से करेंगे, जहां वे सुबह लगभग 9:30 बजे 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे। यह तीन दिवसीय सम्मेलन (जो 15 से 17 सितंबर तक चलेगा) भारत की सशस्त्र सेनाओं और शीर्ष नागरिक नेतृत्व की सर्वोच्च स्तर की बैठक है। इस साल का विषय, 'सुधारों का वर्ष- भविष्य के लिए परिवर्तन', भारत की सैन्य क्षमताओं के दीर्घकालिक परिवर्तन और आधुनिकीकरण पर सरकार के फोकस को रेखांकित करता है।

इसके बाद, पीएम मोदी (PM Modi) बिहार (Bihar) के पूर्णिया पहुंचेंगे, जहां वे पूर्णिया एयरपोर्ट पर नए सिविल एनक्लेव के अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। यह टर्मिनल पूर्वोत्तर बिहार में क्षेत्रीय हवाई संपर्क और यात्री प्रबंधन क्षमता को काफी हद तक बढ़ाएगा।

क्षेत्रीय विकास को बड़ा बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री लगभग 36,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें बिहार के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के निवेश (भागलपुर के पीरपैंती में 3x800 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट) का शिलान्यास शामिल है, जिसकी लागत 25,000 करोड़ रुपए है। अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल तकनीक से निर्मित यह पावर प्रोजेक्ट बिहार की ऊर्जा सुरक्षा को काफी हद तक बेहतर करेगा।

अन्य प्रमुख परियोजनाओं में प्रधानमंत्री 2,680 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी लिंक परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे। यह परियोजना पूर्वोत्तर बिहार में सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और कृषि को बढ़ावा देगी, नहर की जल निकासी क्षमता को बढ़ाएगी और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का पुनर्वास करेगी।

प्रधानमंत्री बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे, जो राज्य के मखाना उत्पादन में लगभग 90 प्रतिशत योगदान को मान्यता देता है। यह बोर्ड उत्पादन वृद्धि, कटाई के बाद प्रबंधन, तकनीक अपनाने, मूल्य संवर्धन, विपणन और निर्यात प्रोत्साहन पर ध्यान केंद्रित करेगा, ताकि बिहार के मखाने को वैश्विक स्तर पर पहचान मिले।

वे डीएवाई-एनआरएलएम योजना (DAY-NRLM Scheme) के तहत क्लस्टर स्तर की फेडरेशनों को 500 करोड़ रुपए के सामुदायिक निवेश कोष भी वितरित करेंगे, जिससे ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाया जाएगा। इस दौरान चुनिंदा सीएलएफ अध्यक्षों को प्रतीकात्मक रूप से चेक सौंपे जाएंगे।

इसके अलावा, पीएम मोदी (PM Modi) कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और बिहार में रेल संपर्क को बेहतर बनाने के लिए नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे।

[SS]

पीएम मोदी (PM Modi) बंगाल में परियोजनाओं के बारे में घोषना करते हुए
गीता प्रेस (Gita Press) एक संस्था नहीं, एक जीवंत आस्था : प्रधानमंत्री मोदी(PM MODI)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com