“सरकार की नीयत जैसी, वैसी ही व्यवस्था — पंजाब के हर विभाग में दलालों का राज,” बोले कुंवर विजय प्रताप सिंह।

हाल ही में कुंवर विजय प्रताप सिंह ने एक पॉडकास्ट में यह कह दिया कि जिस तरह की सरकार होती है, उसी तरह की वहां की व्यवस्था भी होती है। आज पंजाब के हर विभाग में दलाल और भ्रष्ट अफसरों का संगठन है।
इस तस्वीर में कुंवर विजय प्रताप सिंह है जिसके पीछे आम आदमी पार्टी का नाम और पहचान चिन्ह दिख रहा है
पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंहAi
Published on
Updated on
2 min read

कुंवर विजय प्रताप सिंह (Kunwar Vijay Pratap Singh) ने एक पॉडकास्ट में यह कह दिया कि जिस तरह की सरकार होती है, उसी तरह की वहां की व्यवस्था भी होती है। आज पंजाब के हर विभाग में दलाल और भ्रष्ट अफसरों का संगठन है। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई नया अधिकारी किसी विभाग में आता है, तो सबसे पहले उसकी आवभगत उन्ही लोगो द्वारा होती है।

उन्होंने ऐसा बयान इसलिए दिया क्योकि कुछ समय पहले सीबीआई ने हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते अरेस्ट किया था, और उनके घर में करीब 7 करोड़ का कैश , ढाई किलो सोना बरामद किया गया था।

इतना ही नहीं कुंवर विजय प्रताप सिंह ने एक बड़ी ही दिलचस्प और अनुशाषित लोगो को पसंद आने वाली और चौका देने वाली बात कही है, उन्होंने बताया कि हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) के घर जितने पैसे मिले, उससे कई गुना ज्यादा पैसे उनके सीनियर अफसरों और नेताओ के पास गए होंगे। यह बहुत आम बात है कि भ्रष्ट अफसरों का नेताओ के पास और भ्रष्ट नेताओ का पैसा अफसरों के पास पहुंच जाता है और रखा रहता है।

आपको बता दें कि कुंवर विजय प्रताप सिंह को कुछ महीने पहले ही आम आदमी पार्टी ने उनके ऐसे ही खुले बयान के कारण 29 जून को सस्पेंड कर दिया है।

कुंवर विजय प्रताप सिंह 2021 में पंजाब पुलिस की नौकरी छोड़कर आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया था और अमृतसर नॉर्थ से चुनाव जीतकर विधायक बने थे।

कुंवर विजय प्रताप सिंह के पॉडकास्ट (Podcast) में दिए बयान पर विश्वास करने में ज़रा सा भी संकोच की बात नहीं है। क्योकि उन्होंने अपने अफसर पद को छोड़कर आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया था और वह अपने अफसर पद के दौर में एक नेक इंसान की छवि को दर्शाते थे, लेकिन फिर बाद में उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया और जब केजरीवाल के अपने फायदे का काम उनसे निकल गया तो उन्हें पार्टी से ही निकाल दिया गया, केजरीवाल के वादे जो वो लोगो से किया करते थे की ड्रग्स माफिया को हटाएंगे, भ्रस्टाचार को ख़तम करेंगे, आज वह इसके बिलकुल ही विपरीत कार्य कर रहे है।

केजरीवाल के शुरुआती वादे से कई लोग प्रभावित हुए थे, और उनके विनम्र स्वाभाव के कारण कई लोगो ने उनकी पार्टी को ज्वाइन भी किया था। लेकिन जब उनकी सच्चाई सब के सामने आई तो कई सभ्य लोग उनकी आलोचना करने लगे और वापस अपने घर लौट गए।

इन सारे घटनाओं के साक्षी रहे डॉ मुनीश कुमार रायज़ादा (Dr. Munish Kumar Raizada) जो की भारतीय लिबरल पार्टी के प्रेसिडेंट है, उनका भी यही कहना है कि केजरीवाल ने कट आउट कमीशन का जाल बिछाया है, और उनके भ्रष्ट इरादे ने कई लोगो को निराश किया है, साथ ही उनसे जुड़े लोगो का विश्वास भी तोड़ा है और आम जनता का उम्मीद भी।

कुंवर विजय प्रताप सिंह ने दैनिक भास्कर में लिखे पॉडकास्ट के ज़रिये आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट व्यवस्था (Corrupt System) के खिलाफ़ आवाज़ उठाया है और आम आदमी पार्टी के अंदर जो काला जाल बिछा है, उसकी सच्चाई से हमे रूबरू करवाया है।

इस तस्वीर में कुंवर विजय प्रताप सिंह है जिसके पीछे आम आदमी पार्टी का नाम और पहचान चिन्ह दिख रहा है
आपका फोन चार्ज हो रहा है या हैक ? जानिए जूस जैकिंग का पूरा खेल

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com