पटना में हुई सभी विपक्षी दलों की बैठक, सबने वर्तमान सरकार के खिलाफ साथ लड़ने का लिया फैसला

आज की विपक्ष की बैठक में देश की सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया। यह एक अच्छी बैठक थी, जिसमें मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया।
पटना में हुई सभी विपक्षी दलों की बैठक, सबने वर्तमान सरकार के खिलाफ साथ लड़ने का लिया फैसला (Twitter, Nitish Kumar)
पटना में हुई सभी विपक्षी दलों की बैठक, सबने वर्तमान सरकार के खिलाफ साथ लड़ने का लिया फैसला (Twitter, Nitish Kumar)

न्यूज़ग्राम हिंदी: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में विपक्षी दलों की बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गई। इस बैठक में सभी दलों ने अपनी-अपनी राय रखी। बैठक के बाद सभी दलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से मिलकर लड़ने की घोषणा की। बैठक के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि बैठक में सभी दलों ने अपनी-अपनी राय रखी है। आज की विपक्ष की बैठक में देश की सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया। यह एक अच्छी बैठक थी, जिसमें मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया।

पटना में हुई सभी विपक्षी दलों की बैठक, सबने वर्तमान सरकार के खिलाफ साथ लड़ने का लिया फैसला (Twitter, Nitish Kumar)
Bihar की अनाथ और कचरा बीनने वाली लड़कियों के सपनो को लगे पंख जब उनके हाथ में आई किताब

उन्होंने कहा कि सभी दलों में मिलकर एक साथ चलने को लेकर सहमति बनी है तथा साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में यानी अगले महीने फिर एक और बैठक शिमला (Shimla) में होगी। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उस बैठक के बाद यह अंतिम रूप ले लेगा।

उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान में जो सरकार चल रही है, वह देश हित में नहीं है। सरकार इतिहास बदलने में लगी है। उन्होंने यहां तक कहा कि आजादी की लड़ाई को ही ये लोग भुला देंगे।

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (IANS)
कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (IANS)

नीतीश कुमार ने कहा कि अगली बैठक में तय होगा कि कौन कहां लड़ेगा। उन्होंने आए सभी नेताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सभी विपक्षी पार्टियों ने ये निर्णय लिया है कि हम आगे से सभी एक साथ मिलकर लड़ेंगे। देश का इतिहास बदल रहा है। अगर यह देश में फिर से जीत कर आ जाते हैं तो देश का संविधान (Constitution) भी बदल देंगे।

बैठक के बाद कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि विपक्ष की बैठक की बड़ी बात यह निकली कि हम सब साथ हैं।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com