

हर दिन हम कुछ ऐसे लोगों से घिरे रहते हैं, जो हमारी ज़िंदगी को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन हमे उनके बारे में ज्यादा कुछ मालूम नहीं होता। इतना ही नहीं हम यह कम ही सोचते हैं कि उनकी ज़िंदगी में एक छोटी-सी जानकारी कितनी बड़ी राहत ला सकती है। वह बाई जो आपका घर संभालती है, वह ड्राइवर जो आपको सुरक्षित आपकी मंज़िल तक पहुँचाता है, वह चौकीदार जो आपकी नींद में पहरा देता है, या वह ऑफिस बॉय जो मुस्कुराकर आपको चाय देता है, इनमें से कई लोग अचानक आने वाले खर्चों, अस्पताल के बिलों या आपात स्थितियों से जूझते हैं, लेकिन अक्सर उन्हें समझ नहीं आता कि मदद के लिए कहाँ जाएँ।
हम में से ज़्यादातर लोगों को यह पता ही नहीं हैं कि हम बिना एक रुपया खर्च किए उनकी मदद कर सकते हैं। सिर्फ उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के बारे में बताकर। बहुत-से मज़दूर हर साल हज़ारों रुपये के लाभ से सिर्फ इसलिए वंचित रह जाते हैं क्योंकि उन्हें कभी किसी ने बताया ही नहीं कि ये योजनाएँ मुश्किल समय में उन्हें असली सुरक्षा और सहारा दे सकती हैं।
आयुष्मान भारत (PM-JAY) योजना (Ayushman Bharat Yojana) उन परिवारों के लिए सबसे मजबूत सुरक्षा कवचों में से एक है, जो दैनिक या मासिक मज़दूरी पर निर्भर रहते हैं। यह योजना प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है, जिसमें बड़े अस्पताल उपचार शामिल हैं, जिन्हें कई लोग अपनी आय के कारण वहन नहीं कर पाते। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोग शामिल हैं। खासकर वे जो निर्माण कार्य, घरेलू काम, रेहड़ी–पटरी पर बिक्री, ड्राइविंग या अन्य फ्रंटलाइन नौकरियों में लगे रहते हैं।
हमारे आसपास या हमारे घरों में काम करने वाले कई लोगों के लिए एक चिकित्सा आपातकाल भी उनकी पूरी जमा–पूंजी खत्म कर सकता है। अचानक सर्जरी, दुर्घटना या लंबा अस्पताल में भर्ती रहना कई परिवारों को वर्षों तक कर्ज में धकेल देता है। उनके पास बीमा योजनाओं या बड़े बैंक बैलेंस की सुविधा नहीं होती। एक अनदेखी बीमारी उनकी पूरी जिंदगी बदल सकती है।
ई-श्रम योजना सरकार का वह महत्वपूर्ण कदम है, जिसके माध्यम से घरेलू सहायिकाएँ, ड्राइवर, निर्माण मजदूर, स्ट्रीट वेंडर और अन्य असंगठित क्षेत्र के मजदूर सुरक्षा से वंचित न रह जाएँ। ई–श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद उन्हें एक आधिकारिक वर्कर आईडी मिलती है, जो उन्हें विभिन्न कल्याणकारी लाभों से जोड़ती है। यह प्रक्रिया सरल और निःशुल्क है, जो किसी भी नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर आसानी से करवाई जा सकती है।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद मजदूर कई तरह की जरूरी सुविधाओं के हकदार बन जाते हैं। सबसे बड़ा फायदा है 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, जो रोज़ कमाने–खाने वाले परिवारों के लिए बहुत बड़ी मदद साबित हो सकता है। इसके अलावा उन्हें पेंशन सहायता और ज़रूरत पड़ने पर सीधे बैंक खाते में मिलने वाली सरकारी मदद जैसी सुविधाएँ भी मिलती हैं।
दबंग महिला IPS सोनिया नारंग: जिसने विधायक को थप्पड़ मारकर दिखाई वर्दी की असली ताकत !
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) भारत की सबसे सस्ती सुरक्षा योजनाओं में से एक है। सिर्फ 20 रुपये सालाना में कोई भी बैंक या पोस्ट ऑफिस खाता धारक दुर्घटना बीमा ले सकता है। इस योजना में दुर्घटना से मृत्यु या पूरी तरह दिव्यांग होने पर 2 लाख रुपये मिलते हैं, और आंशिक दिव्यांगता जैसे एक आँख, हाथ या पैर की क्षमता खोने पर भी 1 लाख रुपये दिए जाते हैं। यह योजना 18 से 70 साल की उम्र के लोगों के लिए है और हर साल नवीनीकरण होता है।
यह छोटा-सा बीमा कई परिवारों के लिए बड़ी राहत बन जाता है, खासकर उन लोगों के लिए जो रोज़ मेहनत-मज़दूरी करते हैं, बाइक चलाते हैं, या ऐसे काम करते हैं जिनमें दुर्घटना का जोखिम ज्यादा होता है। एक दुर्घटना उनकी ज़िंदगी बदल सकती है, और कई मजदूरों के पास ऐसे समय के लिए बचत नहीं होती।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) एक बहुत ही सरल और सस्ता जीवन बीमा है। 18 से 50 साल की उम्र वाला कोई भी व्यक्ति, जिसके पास बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता हो, इस योजना का फायदा ले सकता है। साल में सिर्फ 436 रुपये भरने पर, जो अपने-आप बैंक से कट जाते हैं। आपको 2 लाख रुपये का जीवन बीमा मिल जाता है। इसमें कोई मेडिकल टेस्ट नहीं होता और न ही ज्यादा कागज़ी काम होता है। बस एक छोटा-सा फॉर्म भरना होता है और हर साल यह योजना अपने-आप चलती रहती है।
यह योजना खासकर उन मजदूर परिवारों के लिए बहुत उपयोगी है जिनके पास कोई बीमा नहीं है। अगर घर में कमाने वाले व्यक्ति की अचानक मौत हो जाए, तो पूरा परिवार संकट में आ जाता है। ऐसे समय में PMJJBY बहुत बड़ी मदद देता है, क्योंकि इसमें परिवार को 2 लाख रुपये मिल जाते हैं, जो मुश्किल समय में बड़ी राहत दे सकते हैं।
अटल पेंशन योजना (APY) (Atal Pension Yojana) एक सरकारी पेंशन योजना है, जो खासकर उन लोगों के लिए बनाई गई है जिनके पास कोई औपचारिक रिटायरमेंट योजना नहीं होती। 18 से 40 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति, जिसके पास बचत बैंक या डाकघर में खाता है, इसमें शामिल हो सकता है। उन्हें हर महीने थोड़ा-सा पैसा जमा करना होता है, जो धीरे-धीरे जोड़कर भविष्य के लिए पेंशन तैयार करता है।
60 वर्ष की आयु पूरी होने पर उन्हें हर महीने ₹1,000 से ₹5,000 तक की पेंशन मिलती है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उन्होंने पहले कितनी राशि जमा की थी। यदि सदस्य की मृत्यु हो जाए, तो उनके जीवनसाथी को पेंशन मिलती रहती है, और दोनों के निधन के बाद जमा राशि नामांकित व्यक्ति (नॉमिनी) को मिल जाती है।
जो लोग पूरी जिंदगी मेहनत करते हैं लेकिन नौकरी की सुरक्षा नहीं होती, उनके लिए APY बुढ़ापे में बहुत मददगार साबित होती है, क्योंकि यह उन्हें बढ़ती उम्र में नियमित आय का सहारा देती है।
ये सभी योजनाएँ सरकार द्वारा शुरू की गई हैं, जो सभी घरेलू कामगारों को बेहतर जीवन यापन में मदद करती हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ़ इन सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़रूरतमंद लोगों तक पहुँचाना है, क्योंकि उन्हें अक्सर इनके बारे में बहुत कम जानकारी होती है। इसलिए हमारी यह छोटी-सी कोशिश तो हो ही सकती है कि जो लोग हमारे घर में काम करते हैं और हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को आसान बनाते हैं, उन तक इन योजनाओं की जानकारी पहुँचाएँ, ताकि उनका जीवन भी सरल और बेहतर हो सके।