

हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए आईएएनएस से कहा, "लोकतंत्र के इस भव्य उत्सव को उत्साह के साथ मनाएं। आज पहले चरण का मतदान है। सभी मतदाता गर्व और खुशी के साथ मतदान करें।"
उन्होंने कहा कि बिहार के भविष्य और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट की अहम भूमिका है।
मुजफ्फरपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने मतदान के दौरान जनता के उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा, "लोगों में भारी जोश है। सुबह से ही मतदाता बड़ी संख्या में वोट डाल रहे हैं ताकि एनडीए सरकार को और मजबूत बनाया जा सके।"
पटना के दानापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने मतदान से पहले अपने घर में पूजा-अर्चना की और मां दुर्गा के मंदिर में मत्था टेका।
उन्होंने कहा, "लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होना हमारा कर्तव्य है। मतदान केंद्र जाकर मैंने भी लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दिया।"
पटना में ही राज्य धार्मिक ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर नंदन ने भी अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र का भव्य त्योहार है और हम सबने गर्व के साथ अपना मताधिकार का इस्तेमाल किया है।"
बक्सर में एनडीए (NDA) उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने कहा, "मतदान करना आपका कर्तव्य है। जिम्मेदारी और राष्ट्रभक्ति का परिचय देते हुए वोट डालें। अपने वोट का सही इस्तेमाल करें और सोच-समझकर मतदान करें।"
शेखपुरा (Sheikhpura) में जिला पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी (Baliram Kumar Chaudhary) ने कहा, "हर बूथ पर पुलिस और सीपीएमएफ तैनात है। लोग बेझिझक निकलकर मतदान करें।"
वहीं जिलाधिकारी अरिफ हसन ने बताया, "सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग समय पर शुरू हो गई। मॉक पोल के दौरान कुछ मशीनें बदली गईं, अन्य कोई समस्या नहीं है। सभी मतदाता घरों से निकलकर मतदान करें।"
[AK]