पाकिस्तान का नया अध्यादेश बना सकता है पाक को नया तालिबान!

इस्लामी देशों के खलीफा बनने के चक्कर में इमरान खान! (Wikimedia commons)
इस्लामी देशों के खलीफा बनने के चक्कर में इमरान खान! (Wikimedia commons)

दुनिया के सभी मुल्कों में तालिबान से सबसे ज्यादा हमदर्दी रखने वाला केवल एक मात्र देश पाकिस्तान ही है जिस कारण लगता है पाकिस्तान तालिबान के नक्शे कदम पर चलना चाहता है! दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने धार्मिक निकाय रहमतुल-लील-अलामीन प्राधिकरण (आरएए) की स्थापना के लिए एक अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे आशंका है कि यह देश के प्रभावशाली मौलवियों को और सशक्त करेगा और महिलाओं एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर करेगा।

हाल ही में डीडब्ल्यू ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने गुरुवार को आरएए की स्थापना से संबंधित अध्यादेश जारी किया। जिस में निकाय एक चेयरमैन और छह सदस्यों से बना होगा तथा जिस में प्रधानमंत्री इमरान खान समिति के संरक्षक या पैटर्न-इन-चीफ होंगे।अवामी वर्कर्स पार्टी की नेता शाजिया खान ने डीडब्ल्यू को बताया कि आरएए के परिणामस्वरूप न केवल पाकिस्तान में चरमपंथियों में वृद्धि हो सकती है, बल्कि महिलाओं और धार्मिक अल्पसंख्यकों को भी खतरा हो सकता है। इसके अलावा खान ने कहा, यदि कोई महिला किसी भी मुद्दे पर अपरंपरागत विचार व्यक्त करती है, तो इन मौलवियों द्वारा उसे तुरंत एक विधर्मी घोषित किया जा सकता है, जिससे उनका जीवन खतरे में पड़ सकता है।

लाहौर स्थित ईसाई अधिकार कार्यकर्ता पीटर जैकब ने डीडब्ल्यू को बताया कि आरएए का निर्माण पाकिस्तान के धार्मिक अल्पसंख्यकों को और भी दबा सकता है। जैकब के अनुसार पाकिस्तानी मौलवियों के अत्यधिक सामाजिक प्रभाव के कारण अल्पसंख्यक पहले से ही सोशल मीडिया पर खुलकर अपने विचार व्यक्त करने से हिचक रहे हैं।वर्तमान में यह व्यक्तिगत मौलवी हैं, जो सोशल मीडिया पर किसी भी सामग्री को गैर-इस्लामी या ईशनिंदा करार दे सकते हैं, लेकिन अब एक प्राधिकरण के सदस्य ऐसा कर सकते हैं और वह न केवल अल्पसंख्यकों, बल्कि धर्मनिरपेक्ष और उदार पाकिस्तानियों के अस्तित्व के लिए भी खतरा पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब यह प्राधिकरण उनकी शक्तियों को और संस्थागत करेगा।

आपको बता दें, पाकिस्तान के पास पहले से ही सरकार से विस्तारित समर्थन के साथ कई इस्लामी निकाय हैं। उदाहरण के लिए काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी सरकार को सलाह देती है कि वह प्रस्तावित कानूनों को इस्लामिक या गैर-इस्लामी मानती है या नहीं। परिषद इस्लामी मौलवियों और विद्वानों से बनी है, जो पाकिस्तानी सांसदों को सलाह देते हैं। 2016 में, परिषद के एक अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा था कि पति अपनी पत्नियों के साथ हल्की-फुल्की मारपीट तो कर ही सकते हैं।

2016 में, परिषद के एक अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा था कि पति अपनी पत्नियों के साथ हल्की-फुल्की मारपीट तो कर ही सकते हैं।

पाकिस्तान के एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक, मुहम्मद खान शेरानी ने कहा, "यदि आप चाहते हैं कि वह अपने तरीके सुधारे, तो आपको पहले उसे सलाह देनी चाहिए।अगर वह मना करती है, तो उससे बात करना बंद कर दें।उसके साथ बिस्तर साझा करना बंद करें और अगर चीजें नहीं बदलती हैं तो थोड़ा सख्त हो जाएं।" परिषद ने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए आश्रयों में शरण लेना गैर-इस्लामिक है।

सामाजिक कार्यकर्ता परवेज ने डीडब्ल्यू से कहा कि खान ने अपनी सार्वजनिक छवि को सुधारने और ऐतिहासिक शख्सियत सलादीन की तरह इस्लाम के रक्षक के रूप में याद किए जाने के लिए धार्मिक निकाय की स्थापना की है। उन्होंने आरएए को एक हथकंडा करार दिया।इसके अलावा परवेज हुडभॉय ने डीडब्ल्यू को बताया कि खान ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके बारे में पाकिस्तान के मौलवी हमेशा सपना देखते रहे हैं।

इन सब तथ्य के अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि खान ने यह भी घोषणा की है कि इस्लामोफोबिया का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान तुर्की और अन्य इस्लामी देशों के सहयोग से एक टीवी चैनल स्थापित करेगा। मई में, उन्होंने झेलम जिले के सोहावा में आध्यात्मिक अल-कादिर विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी थी। खान की पत्नी बुशरा बीबी भी खान का साथ देते हुए उन्होंने लाहौर में सूफियों एवं धार्मिक नेताओं पर शोध के लिए समर्पित एक ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। पंजाब सरकार ने धार्मिक विषयों पर शोध करने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रवृत्ति शुरू की है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि लाहौर की वकील आबिदा चौधरी ने कहा कि जैसे-जैसे पूरे पाकिस्तान में धार्मिक निकाय सत्ता हासिल कर रहे हैं, सामाजिक और आर्थिक विकास को कमजोर किया जा रहा है। चौधरी ने कहा, यह नया अधिकार रूढ़िवादी मौलवियों से भी भरा होगा। एक ओर सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिए बजट में भारी कटौती कर रही है और दूसरी ओर, धार्मिक निकाय जिनका 21वीं सदी में कोई औचित्य नहीं है, का गठन किया जा रहा है। इसके अलावा चौधरी ने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि कृपया धर्म को राज्य के मामलों में न घसीटें और इसे एक व्यक्तिगत मामला रहने दें और सामाजिक मुद्दों पर ध्यान दें।

Input: IANS; Edited By: Lakshya Gupta

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com